Book Title: Aadinath Charitra
Author(s): Pratapmuni
Publisher: Kashinath Jain Calcutta

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ ( २ ) नव वासुदेव, नवप्रति वासुदेव नव बलदेव आदि ६३ शलाका पुरुषोके चरित्र दिये है । इसीका पहिला पर्व श्री आदिनाथ चरित्र आप महानुभावोंके सामन हिन्दी भापनुवाद रखा जाता हैं । इस ग्रन्थ में आचार्यश्रीने काव्यकी मधुरता, सुन्दरताका पुरा ख्याल दिया हैं । और साहित्य के दोषसे पुरा बचाव किया है । २ परिशिष्टपर्व - ( काव्य ग्रन्थ ) इसमे महावीरस्वामीकी पटपरंपरानुगत जम्बूस्वामीसे लेकर दशपूर्वर श्रीमान् वजुस्वामी तक महान् स्थविरोंके चरित्रोंका उल्लेख दिया है । इसका दुसरा नाम स्थविरावली भी है । ३ द्वाश्रयमहाकाव्य - ( संस्कृत ) यह ग्रन्थ काव्यका होनेपर भी इसमें विशेषता यह है कि एक तरफसे आचार्यश्रीका बनाया हुआ सिद्धम व्याकरणके सूत्रोसे सिद्धरुपाख्यानको बताने में आये हैं । और दुसरी तरफसें उसी कोमें सुंदरता, मधुरता और अलंकारोसे परिपूर्ण चौलुक्य वंशके इतिहासका वर्णन दिया है | ↑ द्वाश्रयमहाकाव्य ( प्राकृत ) यह काव्यभी आपकाही बनाया हुआ हैं । इसमें कुमारपाल राजाका वृत्तान्त दिया हैं । इस काव्यके आठ सर्ग है । मागधी, शौरसेनी, चुलिका, पैशाची, पैशाचिकी, अपभ्रंश ये छहो भाषा के प्रयोग भी इसमें सिद्ध है मव्याकरणके सूत्रोको प्रयोगोसे सिद्ध किये हैं । C सिद्धहेमचन्द्र व्याकरण इसके आठ अध्याय है । पहिलेके सात अध्याय में संस्कृत व्याकरणका नियम है | और आठवें अध्याय में मागधी, शौरसेनी, चुलिका, पैशाची, पैशाचिकी, और अपभ्रंश में भाषाओंके समस्त स्वरुप बताया है । यह व्याकरण प्रख्यात गुजरातके नरपति सिद्धराज जयसिंहकी विज्ञप्तीको स्विकारकर अपना और राजाके नामसे सिद्ध हैमचन्द्र व्याकरणकी रचना की है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 588