Book Title: Yogakshema Sutra
Author(s): Niranjana Jain
Publisher: Jain Vishva Bharati

Previous | Next

Page 8
________________ स्वकथ्य जब अश्रव्य का श्रवण, अदृश्य का दर्शन एवं अज्ञात को ज्ञात कराया जाता है तब वे क्षण जीवन की अमूल्य धरोहर बनकर आनंद के मूर्तरूप बन जाते हैं । आत्मद्रष्टा पुरुषों की वाणी सत्य, तथ्य एवं रहस्य को उजागर करने वाली होती है । वे जो कुछ कहते हैं जीकर कहते हैं इसीलिए उनके कथन में अकृत्रिमता, प्रभावोत्पादकता एवं सौंदर्य का निवास होता है । उनके वचन मंगलकारी, कल्याणकारी होते हैं, स्वार्थी नहीं तभी तो वे योगक्षेम के सूत्र बन जाते हैं । प्रस्तुत कृति में सन्त-वचनों का संकलन किया है, इसका प्रेरक रहा है 'योगक्षेम वर्ष' । तेरापंथ धर्मसंघ में अमृत पुरुष आचार्य श्री तुलसी की ७५ वीं वर्षगांठ पर समायोजित 'योगक्षेम वर्ष' अध्यात्म क्रान्ति का युगीन उदाहरण है । जैन विश्व भारती लाडनूं के प्रांगण की जो छटा सन् १६८६ में देखने को मिली, वह पहले कभी नहीं । श्रद्धेय आचार्य श्री, युवाचार्य श्री एवं महाश्रमणीजी के सान्निध्य में ज्ञान की निर्मल धारा, अध्यात्म का जो अतुल रस बरसा, उसका स्पर्श पहले कभी नहीं किया । उसी अपूर्व ज्ञानामृत को मैंने सूत्र रूप में धारण करने का प्रयत्न किया। पूरे वर्ष भर की प्रवचन-माला से सूक्ति रूप में बिन्दुओं को चुना तथा साथ में कुछ सवचनों का गुंफन किया है। छोटे-छोटे वाक्य जीवन की गहनता को सरलता से समझा जाते हैं, इसी अभिरुचि को मैंने इस पुस्तिका में प्रकट किया है । इनका वाचन - पाचन पवित्र जीवन शैली के निर्माण में सहकार होगा । अध्यात्म के विभिन्न प्रयोगों का रसास्वादन कर नये-नये अनुभवों से गुजरने में मुझे सदा से रुचि, उत्साह रहता आया है । मुझे यह प्रेरणा परम श्रद्धेय गुरुदेव के उपपात में मिलती है, उनकी कृपा से मैं उसे प्रायोगिक रूप देती हूं तथा उसकी संयोजना में पूरापूरा सहयोग अपने माता-पिता तथा परिवार का मिलता है । योग-क्षेम वर्ष के दीवट पर योगक्षेम एवं संघपुरुष चिरायु हो — इस Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 214