Book Title: Teen Din Mein
Author(s): Dharmchand Shastri
Publisher: Acharya Dharmshrut Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 15
________________ अच्छा यह बात है ! यह तो बताइये कि आरती के समय इसकी आंखो। में आंसू क्यो आये? राजन। आंखों मे गसू आने का कारण बीमारी नहीं है। यह मेरा पुत्र सदैव रत्नों के प्रकाश में रहता आया है। आज आपकी आरती घृत दीप से की है । घृत दीप का प्रकाश इसकी अखे सहन नहीं कर पाई इसलिए आंखों से बहने लगा। पानी MOHIT सेठानी जी एक शंका मेरी और है। जब हम भोजन कर रहे थे तो उसने एक एक चावल चुन कर क्यों स्वाया? रात्रि में चावलों को कमल की कली में रख दिया जाता है। प्रातः जब वह चावल सुगन्धित व कोमल हो जाते हैं तब उन्हें पकाकर सुकुमाल को खिलाया जाता है। आज आपके आने के कारण कुछ साधारण चावल उन चावलों में मिला दिये गये थे, अत: वह कोमल चावलों को ही चुन चुन कर सारहा था । DSAR AMITRA WUULILAILAIN

Loading...

Page Navigation
1 ... 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26