Book Title: Swami Dayanand aur Jain Dharm
Author(s): Hansraj Shastri
Publisher: Hansraj Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 131
________________ १२३ स्यूं पाठ उद्धृत करनेसे स्वामीनीकी सत्यताका पाठकों को अधिक परिचय मिलेगा ! विवेकसारके पृष्ठ २२७ में लिखा है कि- "राजाभियोग" राजाका हुकुम अर्थात् राजाकी आज्ञा से किसी काममें लगने से धर्मकार्य न होना, इससे धर्मकार्य न हो सके तो भी पाप नहीं लगता क्योंकि राजाज्ञा नगरदस्त है. " जैसे कोशा " पाटलीपुत्र नगर में स्थूलभद्र मुनिके पास दिक्षा पाय ( जैन शास्त्र के अनुसार जैन गृहस्थके धर्मको अंगीकार करनेके लिए प्रतिज्ञाबद्ध होकर - लेखक ) सम्यक्त्व मूलक द्वादश व्रत ( जैन गृहस्थोचित कर्त्तव्य ) पालनेवाली कोशा नाम वेश्या थी । उसको राजाने किसी धनुर्विद्या जाननेवाले को दे दिया, उस कोशाने इच्छा न रहेती भी ( राजाकी आज्ञा से उसे ) अंगीकार किया ! परंतु उस रथीके आगे ( वह ) सर्वदा स्थूलभद्र मुनिकी स्तुति किया करे ( करती रहती थी - ले. ) ( एक दिन ) वह रथी उसको रिझाने के लिये बगीचामें जाय बंगलेकी खिड़की मे उसके साथ बैठके एक बाण आमके झुमकामें वेधा ( आम्रफल के गुच्छे में मारा ) दूसरा उस वाणमें वेधा तीसरा बाण उस बाणमें ऐसा (से) वाण बाण वेधतें ( मारते ) खिड़की तक बाणकी लड़ लगाय हात ( थ ) हीसे नाम धींच के ( खैंच के ) तोडके उसको दे दिया । कोशाने भी कहा ( अब ) हमारी कला देखो (यह ) कहके एक थालीमें सरसोंकी ढेरी लगाय उसके उपर फूलों से ढकी हुई सूई खड़ी कर दिया ( दी ) उसके ऊपर खूब तरह से ( उसने ) नाच किया परंतु सूई पैरमे गड़ने 1 न पाई और सरसोंकी ढेरी भी नही विखरी । यह देखके वह धनुर्धारी प्रसन्न होय बोला कि हम तेरे (री) चतुराईपर तुष्ट हैं

Loading...

Page Navigation
1 ... 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159