________________
जैन जगत्
ब्राह्मीलिपि विषयक कार्यशाला सम्पन्न कुन्दकुन्द भारती नई दिल्ली में दिनांक ८ से १४ जनवरी २००१ तक ब्राह्मीलिपि विषयक एक कार्यशाला का आयोजन सुविख्यात् लिपिविशेषज्ञ प्रो० किरण कुमार थापलियाल (पूर्व अध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्त्व विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय) के निर्देशन में किया गया। इस कार्यशाला में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय सहित दिल्ली के प्रमुख शिक्षा संस्थाओं के अध्यापकों एवं शोधार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर नियमित अध्ययन करने वाले सभी प्रविष्टुजनों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। । ____अखण्ड ज्योति मन्दिर में प्रतिष्ठा- महोत्सव सम्पन्न
जोधपुर २९ जनवरी : सुप्रसिद्ध सन्त गणिवर श्री महिप्रभ सागर, महो० श्री ललितप्रभसागर एवं युवा क्रान्तिकारी विचारक मुनिश्री चन्द्रप्रभसागर जी म० के पावन सानिध्य में बसन्तपंचमी के पावन पर्व पर २९ जनवरी को स्थानीय अजित कालोनी में स्थित श्री केशरिया कुन्थुनाथ २८ अखण्ड ज्योति मन्दिर तीर्थ में गुरु मूर्ति एवं देवप्रतिमाओं की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
___ 'प्रणाम्' का विमोचन सम्पन्न नई दिल्ली २१ फरवरी : श्रेष्ठिवर्य श्री हरखचन्द जी नाहटा की द्वितीय पुण्यतिथि पर २१ फरवरी को स्थानीय फिक्की के सभागार में केन्द्रीय खान मन्त्री श्री सुन्दरलाल पटवा ने एक भव्य समारोह में श्री हरखचन्द नाहटा स्मृति-न्यास की ओर वे प्रकाशित श्रीहरखचन्दनाहटास्मृतिग्रन्थ 'प्रणाम्' का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय श्रममन्त्री डॉ० सत्यनारायण जटिया ने की। श्री हरखचन्द नाहटा स्मृतिन्यास की ओर से आयोजित इस भव्य समारोह में सुविख्यात् विधिवेत्ता डॉ० लक्ष्मीमल सिंघवी, जैन समाज के सभी समुदायों के शीर्षस्थ पदाधिकारी, विभिन्न राजनेता और बड़ी संख्या में स्व० श्री नाहटा जी के मित्र व प्रशंसक उपस्थित रहे। कुण्डलपुर में महामस्तकाभिषेक एवं जिनबिम्ब प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
कुण्डलपुर २८ फरवरी : आचार्यशिरोमणि श्री विद्यासागर जी म०सा० की प्रेरणा से उन्हीं के सान्निध्य में कुण्डलपुर में बड़े बाबा के महामस्तकाभिषेक, जिनबिम्ब प्रतिष्ठा
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org