Book Title: Sramana 1999 10
Author(s): Shivprasad
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 185
________________ १७८ श्री महुवा तपागच्छ जैनसंघ द्वारा विद्यापर्व का आयोजन महुवा ९-१० अक्टूबर : तपागच्छीय शासनसम्राट् स्व० श्री विजयनेमिसूरीश्वर जी म.सा० के स्वर्गारोहण की अर्धशताब्दी पर श्रीमहुवा तपागच्छ जैन संघ द्वारा महवा नगर स्थित श्री रतिलाल छगनलाल गांधी जैन उपाश्रय में द्विदिवसीय विद्यापर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम दिन दिनांक ९ अक्टूबर को जैन विद्या तथा प्राचीन भारतीय स्थापत्य और कला के विश्वविख्यात् विद्वान् प्राध्यापक श्री मधुसूदन ढांकी; डॉ० जितेन्द्र बी० शाह; श्री उजमशी कापड़िया; डॉ० कान्तिलाल बी० शाह; डॉ० निरंजन राजगुरु; डॉ० नाथालाल गोहिल आदि ने अपने-अपने शोधपत्रों का वाचन किया। श्रीपप्रचन्द्रजी महाराज की 63वीं जयन्ती सम्पन्न फरीदाबाद १८ अक्टूबर : पूज्य गुरुदेव, उत्तर भारतीय प्रवर्तक, राष्ट्रसन्त भण्डारी श्री पद्मचन्द्र जी महाराज का ८३वाँ जयन्ती समारोह पिछले दिनों पूज्य श्री सुव्रत मुनि जी महाराज के पावन सान्निध्य एवं श्री श्वे०स्था० जैन सभा के तत्वावधान में स्थानीय जैन स्थानक में सामाजिक साधना के रूप में मनाया गया। तीर्थंकर ऋषभदेव दिगम्बर जैन विद्वत् महासंघ का प्रथम अधिवेशन सम्पन्न नई दिल्ली २४ अक्टूबर : गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता जी की प्रेरणा से स्थापित तीर्थङ्कर ऋषभदेव दिगम्बर जैन विद्वत् परिषद् महासंघ का प्रथम अधिवेशन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर, राजाबाजार (शिवाजी स्टेडियम के पीछे) कनाट प्लेस में २४ अक्टूबर १९९९ को दो सत्रों में सम्पन्न हुआ। सूरत में भव्य दीक्षा समारोह सम्पन्न सूरत २४ अक्टूबर : प्रेक्षाध्यानप्रणेता युगप्रधान आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी के निर्देशानुसार उनके शिष्यरत्न मुनिश्री सुमेरमल जी के करकमलों से आश्विन पर्णिमा२४ अक्टूबर दिन रविवार को सूरत स्थित प्रस्तावित तेरापंथ भवन में मुमुक्षु श्री अजित संघवी की दीक्षा सम्पन्न हुई। पुष्कर मुनि जी महाराज की ९०वीं जयन्ती सम्पन्न औरंगाबाद २५ अक्टूबर : श्रमणसंघ के तृतीय पट्टधर स्व० आचार्यश्री देवेन्द्रमनि जी म० के शिष्य पं० रमेशमनि शास्त्री, उपप्रवर्तक डॉ० राजेन्द्रमुनि शास्त्री ठाणा ९ एवं महासती श्रीरत्नज्योतिजी ठाणा ३ की पावन सान्निध्य में २४ अक्टूबर Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202