________________
शूरसेन जनपद में जैन धर्म का योगदान
161
__ जैन धर्म का प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। कला के क्षेत्र में
जैन धर्म की विशिष्ट भूमिका है। ___ शूरसेन जनपद के कंकाली टीले से संगीत के क्षेत्र में प्राप्त नीलान्जना का नृत्य-पट्ट यह सिद्ध करता है कि गीत-संगीत को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त था। ___महावीर स्वामी के भ्रूण के स्थानान्तरण का एक प्रस्तर पट्ट कंकाली से उपलब्ध हुआ है, उस पर बच्चे के जन्म के महोत्सव पर नृत्य का सुंदर अंकन किया गया है।
संदर्भ ग्रन्थ सूची 1. वाजपेयी, कृष्णदत्त; भारतीय वास्तुकला के विकास में जैन धर्म का
योगदान, पृ. 15, प्राचीन तीर्थ जीर्णोद्धार, संयुक्तांक 36,
नवम्बर-दिसम्बर 2004 । 2. उपाध्ये ए.एन.; जैन कन्ट्रीब्यूशन टू इण्डियन हेरिटेज, कन्ट्रीब्यूशन ऑव
जैनिज्म टू इण्डियन कल्चर (सं.) द्विवेदी, आर.सी., पृ. 10 3. शास्त्री, नेमिचन्द्र; प्राकृत भाषा और साहित्य का आलोचनात्मक
इतिहास, पृ. 1 4. उपाध्ये; ए.एन; पू.नि., पृ. 15 5. जैन, हीरालाल; भारतीय संस्कृति में जैन धर्म का योगदान, पृ. 34 6. उपाध्ये, ए.एन; पू.नि., पृ. 15 7. निशीथचूर्णि, 10.2860; जैन, ज्योति प्रसाद : द जैन सोर्सेज ऑव द
हिस्ट्री ऑव ऐश्यन्ट इण्डिया, पृ. 60; शाह, सी. जे.; जैनिज्म इन नार्थ इण्डिया, पृ. 28, 188 पिशल, प्राकृत-भाषाओं का व्याकरण, पृ. 18-25; मनमोहन घोष, का जर्नल ऑव डिपार्टमेंट ऑव लेटर्स, जिल्द 23, कलकत्ता 1933 में प्रकाशित “महाराष्ट्री शौरसेनी के बाद का रूप', नामक लेख; ए.एम.