________________
डॉ. संगीता सिंह : जन्म 5 अप्रैल 1981 ई. कानपुर में, परन्तु मूलतः गोरखपुर से सम्बन्धित।
शिक्षा : बी. ए., 2000 में, एम. ए. 2002 में इतिहास विषय में उत्तीर्ण किया, कानपुर विश्वविद्यालय से हाई स्कूल से लेकर एम. ए. तक सभी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। जून 2005 ई. में यू. जी. सी., नेट उत्तीर्ण किया। 2006 में जामिया-तुततैयबात, कानपुर से उर्दू में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया है। जून 2008 ई. में छत्रपति शाहू जी महाराज, कानपुर विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में शोध की उपाधि (पी-एच.डी.) प्राप्त किया। अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध-पत्र प्रस्तुत किया है। साथ ही अनेक राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भी सहभागिता किया है। दस शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और अनेक प्रकाशाधीन हैं।
स्थाई पता : म. न. 11, जय नगर कॉलोनी, गिलट बाजार, वाराणसी-221002, यू. पी., भारत (निकट -यू.पी. कॉलेज)
सम्प्रति : शिव दुलारी देवी महिला महाविद्यालय, कुशीनगर, उ. प्र. में प्रवक्ता।