Book Title: Shatkhandagama Pustak 01
Author(s): Pushpadant, Bhutbali, Hiralal Jain, Fulchandra Jain Shastri, Devkinandan, A N Upadhye
Publisher: Jain Sahityoddharak Fund Karyalay Amravati
View full book text
________________
१, १, १५७. ]
संत-परूवणाणुयोगद्दारे सम्मत्तमग्गणापरूवणं
[ ४०१
विदियादि जाव सत्तमाए पुढवीए णेरइया असंजदसम्माइट्ठट्ठाणे खइयसम्माइट्ठी णत्थि, अवसेसा अत्थि ॥ १५५ ॥
सप्तप्रकृतीषु क्षीणासु किमिति तत्र नोत्पद्यन्त इति चेत्स्वाभाव्यात् । तत्रस्थाः सन्तः किमिति सप्तप्रकृतीर्न क्षपयन्तीति चेन्न, तत्र जिनानामभावात् । तिर्यगादेश प्रतिपादनार्थमाह
तिरिक्खा अस्थि मिच्छाइट्ठी सासणसम्माट्टी सम्मामिच्छाट्टी असंजदसम्माही संजदासंजदा ति ॥ १५६ ॥
संन्यस्तशरीरत्वाच्यक्ताहाराणां तिरवां किमिति संयमो न भवेदिति चेन, अन्तरङ्गायाः सकलनिवृत्तेरभावात् । किमिति तदभावश्चेज्जातिविशेषात् । एवं जाव सव्व-दीव - समुद्देसु ॥ १५७ ॥
दूसरी पृथिवीसे लेकर सातवीं पृथिवीतक नारकी जीव असंयतसम्यग्दृष्टि गुणस्थानमें क्षायिकसम्यग्दृष्टि नहीं होते हैं। शेषके दो सम्यग्दर्शनोंसे युक्त होते हैं ॥ १५५ ॥
शंका - सम्यक्त्वक प्रतिबन्धक सात प्रकृतियोंके क्षय हो जानेपर क्षायिकसम्यग्दृष्टि जीव द्वितीयादि पृथिवियोंमें क्यों उत्पन्न नहीं होते हैं ?
समाधान - ऐसा स्वभाव ही है कि क्षायिकसम्यग्दृष्टि जीव द्वितीयादि पृथिवियोंमें नहीं उत्पन्न होते हैं ।
शंका- द्वितीयादि पृथिवियों में रहनेवाले नारकी सम्यक्त्वकी प्रतिबन्धक सात प्रकृतियोंका क्षय क्यों नहीं करते हैं ?
समाधान - - नहीं, क्योंकि, वहांपर जिनेन्द्रदेवका अभाव है ।
अब तिर्येच गतिमें विशेष प्रतिपादन करनेके लिये सूत्र कहते हैं
तिर्येच मिथ्यादृष्टि, सासादनसम्यग्दृष्टि, सम्यग्मिथ्यादृष्टि, असंयतसम्यग्दृष्टि और संयतासंयत होते हैं ॥ १५६ ॥
शंका- शरीरसे संन्यास ग्रहण कर लेनेके कारण जिन्होंने आहारका त्याग कर दिया है ऐसे तिर्यों के संयम क्यों नहीं होता है ?
समाधान-नहीं, क्योंकि, उनके आभ्यन्तर सकल-निवृत्तिका अभाव है । शंका- उनके आभ्यन्तर सकल-निवृत्तिका अभाव क्यों है ?
समाधान -- जिस जातिमें वे उत्पन्न हुए हैं उसमें संयम नहीं होता यह नियम है, इसलिये उनके संयम नहीं पाया जाता है ।
अब तिर्यचोंके और विशेष प्रतिपादन करनेके लिये सूत्र कहते हैंइसीप्रकार संपूर्ण द्वीप समुद्रवत तिर्थयों में समझना चाहिये ॥ १५७ ॥
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org