Book Title: Sanskar ABCD
Author(s): Priyam
Publisher: Ashapuran Parshwanath Jain Gyanbhandar

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ ABCD शिवमस्तु सर्वजगतः - समस्त विश्व का कल्याण हो। सुहिणो भवंतु जीवा - सभी जीव सुखी हों। Each action has reaction. जो सबका भला चाहता है, उसका स्वयं का भला होता है। आप क्लासरूम में जाते हैं, आपकी बगल में कोई बैठा है, आप विचार करें कि उसका भला हो, टीचर एन्टर हुआ, आप विचारें कि उसका भला हो, दुकानदार आपको कोई वस्तु दे रहा है, विचारें कि उसका भला हो, मम्मी आपको खाना खिला रही है, आप विचारें कि उसका भला हो। My Dears, This is the secret of the bliss. B for Bless. C for Care Care means ध्यान रखना। I Know आप स्वयं का बहुत ध्यान रखते हैं। बहुत से स्टूडेन्ट्स ऐसे भी हैं कि उनके सर में दर्द हो तो सारे घर का माथा दुखा देते हैं। यहाँ बात है दूसरे का ध्यान रखने की। Always think for others. Exam का Tension आपको बहुत होता है। परन्तु वास्तव में Exam 4/6 दिन नहीं होती, बल्कि हर रोज होती है। रिसेस का बेल बजता है, आप अपना Lunch box खोलते हैं। आपको विचार आता है कि आपकी बगल में बैठा हुआ लड़का Lunch box लाना भूल गया है। आप अपना नाश्ता अकेले भी खा सकते हैं, और उसके साथ Share भी कर सकते हैं। यह भी एक प्रकार का Exam है। Sunday को आप Ground पर Cricket खेलने जा रहे हैं। कोई अन्धा व्यक्ति रास्ता क्रॉस करना चाहता है। आप Cricket ground की तरफ आगे भी बढ़ सकते हैं और उसे रोड क्रॉस भी करा सकते हैं। This is also a type of Exam. आपके Birthday पर आपके पापा ने आपको ५०० Rs. खर्च करने दिए हैं, आप उन रुपयों से किसी होटल, लारी या दुकान से अपनी पसन्द की वस्तु भी खरीद सकते हैं और उन रुपयों से किसी गरीब की help भी कर सकते हैं। This is also a type of Exam. Homework हो जाने के बाद आपके पास एक घन्टा बचा है। आप वह समय TV देखने में waste भी कर सकते हैं और उस समय में घर में

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16