________________
10
Always remember this fact.
C for Care
ABCD
D for Discipline
Discipline means First is home Discipline. I know, यहाँ कुछ स्टुडेन्ट्स ऐसे हैं, जो मम्मी-पापा के सामने बोलते हैं। कुछ ऐसे हैं जो मम्मी-पापा की बात नहीं मानते हैं। कुछ ऐसे हैं, जो मम्मी-पापा को परेशान करते हैं। Am I right? आप एक बात समझ लेना कि जो मम्मी-पापा को दुःख देता है, वह जीवन में किसी भी प्रकार का सुख प्राप्त करने के योग्य नहीं रहता।
आज आप थोड़े बड़े हुए हैं। परन्तु पहले आप छोटे थे। winter का season था। मम्मी की बगल में आप सोए थे। रात के डेढ बजे मम्मी की आँखें खुल गईं। मम्मी के मन में विचार आया कि मेरा बेटा बहुत छोटा है। इसे पता नहीं चलता, इसने सोते-सोते पेशाब कर दी है। ठंड में वह गीले कपड़े में सोएगा तो बीमार पड़ जाएगा। लेकिन घर में दूसरा bed तो है नहीं। Do you know, मम्मी ने क्या किया? मम्मी ने आपको उठाकर अपनी side में सूखे बिस्तर पर आपको सुला दिया और स्वयं गीले में सो गई। can you understand? यह मम्मी का आपके ऊपर कितना बड़ा उपकार है?
घर में जब पूरा पैसा नहीं आता था, पूरी रसोई नहीं बनती थी, तब मम्मी स्वयं भूखी रहती थी और आपको भर पेट खिलाती थी। कभी किसी विवाह आदि प्रसंग में जब आप मम्मी की गोद में बैठे थे, तब आपने मम्मी की साड़ी बिगाड़ दी थी, प्रसंग बिगाड़ दिया था, फिर भी मम्मी ने अपना मुँह नहीं बिगाड़ा था। आप वह दिन याद करें, जब एक ओर चूल्हे पर रखी मम्मी की चाय खौल रही थी और दूसरी ओर आप चिल्ला रहे थे. आप वह दिन याद करें, जब आपके पापा आपकी साईकिल की केरियर पकड़कर आपके पीछे-पीछे दौड़ रहे थे। आप वह दिन याद करें, जब आपकी खुशी के लिए आपके मम्मी-पापा ने अपनी जमा-पूँजी खर्च कर दी थी।
My dears! हमें कोई सतत् नौ घन्टे के लिए वजन उठाए रखने को कहे तो क्या हम ऐसा कर सकते हैं? मम्मी ने सतत् नौ महीने तक अपने पेट में आपका भार उठाया है। मम्मी ने मौत जैसी पीड़ा को सहनकर आपको जन्म दिया है। आपके बचपन का मात्र एक वर्ष यदि शूटिंग करके रखा हो, तो हम उस Video film को देखकर