Book Title: Samyag Darshan Part 01
Author(s): Kundkund Kahan Parmarthik Trust Mumbai
Publisher: Kundkund Kahan Parmarthik Trust Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 325
________________ www.vitragvani.com धर्म-साधन धर्म के लिए प्रधानतया दो वस्तुओं की आवश्यकता है । 1.क्षेत्र - विशुद्धि, 2. यथार्थ बीज क्षेत्र - विशुद्धि संसार के अशुभ निमित्तों के प्रति जो आसक्ति है, उसमें मन्दता; ब्रह्मचर्य का रङ्ग; कषाय की मन्दता; देव, शास्त्र, गुरु के प्रति भक्ति तथा सत् की रुचि आदि का होना, क्षेत्र - विशुद्धि है । वह प्रथम होती ही है I किन्तु केवल क्षेत्र - विशुद्धि से ही धर्म नहीं होता । क्षेत्र - विशुद्धि तो प्रत्येक जीव ने अनेकबार की है, क्षेत्र - विशुद्धि (यदि भानसहित हो) तो बाह्य साधन है, व्यवहार साधन है। पहले क्षेत्र-विशुद्धि के बिना कभी भी धर्म नहीं हो सकता; किन्तु क्षेत्र - विशुद्धि के होने पर भी, यदि यथार्थ बीज न हो तो भी धर्म नहीं हो सकता। — I यथार्थ बीज मेरा स्वभाव निरपेक्ष, बन्ध-मोक्ष के भेद से रहित, स्वतन्त्र, परनिमित्त के आश्रय से रहित है । स्वाश्रय स्वभाव के बल पर ही मेरी शुद्धता प्रगट होती है; इस प्रकार अखण्ड निरपेक्ष स्वभाव की निश्चयश्रद्धा का होना, वह यथार्थ बीज है । वही अन्तर साधन अर्थात् निश्चय साधन है । जीव ने कभी अनादि ाल में स्वभाव की निश्चय श्रद्धा नहीं की है । उस श्रद्धा के बिना अनेकबार बाह्य साधन किये, फिर भी धर्म प्राप्त नहीं हुआ । T Shree Kundkund - Kahan Parmarthik Trust, Mumbai.

Loading...

Page Navigation
1 ... 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344