Book Title: Samvatsari Pratikraman Hindi
Author(s): Ila Mehta
Publisher: Ila Mehta

View full book text
Previous | Next

Page 382
________________ श्री संवत्सरी प्रतिक्रमण विधि सहित ३२७ को मुख में डाला जाये वह), सहसात्कार ( अपने आप ही अचानक मुख में कोई चीज प्रवेश करे वह), पच्छन्नकाल (मेघबादल आदिसे घिरे समय काल का पता न चलना), दिग्मोह ( दिशाका भ्रम होना), साधु- वचन ( बहुपडिपुन्ना पोरिस् ́ि ऐसा पात्रा पडिलेहण के वक्त साधु भगवंत का वचन सुनने से पच्चक्खाण आ गया है, ऐसा समझ गये हो) महत्तराकार (बडी कर्मनिर्जराकी वजह आना वह) एवं सर्व-समाधि- आगार (किसी भी तरीके से समाधि नहीं ही रहती तब ) ईन छह आगारों का (छूट) को रखकर त्याग करते है (करता हूँ) । पोरिसि-साढपोरिसि-पुरिमड्ड एवं अवड्ढ पच्चक्खाण पारवानुं सूत्र अर्थ सहित उग्गए सूरे पोरिसिं, साड्डपोरिसिं, सूरे उग्गओ पुरिमङ्कं, अव मुट्ठिसहिअं पच्चक्खाण कर्तुं चोविहार, पच्चकखाण फासिअं, पालिअं, सोहिअं, तीरिअं किहिअं, आराहिअं, जं च न आराहिअं तस्स मिच्छा मि दुक्कडं . 1 अर्थ- सूर्योदय के पश्चात् पोरिसि, साढपोरिसि, पुरिमड, अवड मुट्ठिसहित (जो पच्चकखाण किया हो उसे ही बोलना ) पच्चक्खाणमें चारो तरह के आहारका त्याग किया है । यह पच्चक्खाण को मैंने स्पर्शा (विधि के द्वारा उचित समय पर जो पच्चक्खाण लीया गया है वह) है, पालन किया (किये हुए पच्चक्खाण का बार-बार स्मरण करना वह) है, शोभायमान

Loading...

Page Navigation
1 ... 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402