Book Title: Samvatsari Pratikraman Hindi
Author(s): Ila Mehta
Publisher: Ila Mehta

View full book text
Previous | Next

Page 401
________________ ३४६ - इस धार्मिकग्रंथ आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यानंद हो रहा है। ईस ग्रंथके निर्माणमें मैने कई ग्रंथोका आधार लिया है और कहीं कहीं अपने मौलिक विचार भी प्रस्तुत किये है | यह अधिकारका आशय सिर्फ साहित्यको सरलतापूर्वक समझा जायें उतना ही है |जिस ग्रंथोका आधार लिया है उन सबकी रचना विध विध समयकालमें हुई है। इसलिए कुछ शब्दका अर्थ इस ग्रंथमें अलग तरीकेसे पेश किया गया हो । जिन ग्रंथोका आधार लिया गया है उनकी सूचि यहाँ दी गई है। इस ग्रंथके निर्माणमें अगर 'मनुष्यसहज' चूक रह गई हो तो क्षमा के साथ मिच्छा मी दुक्कडं । इला दीपक महेता संदर्भ ग्रंथोकी सूचि १. भाव प्रतिक्रमण- तालुं खोलो संपादक- मुनि श्री पुण्यकीर्ति विजय २.पंच प्रतिक्रमण सूत्र जैन प्रकाशन मंदिर, अमदावाद ३.सूत्र संवेदना भाग-१,२ सन्मार्ग प्रकाशन, अमदावाद ४. श्री श्राद्ध प्रतिक्रमण सूत्र संपादक - पंडित नरोत्तमदास नगीनदास शाह ५.संवत्सरी प्रतिक्रमणनी सरल विधि संयोजक और संपादक - पूज्य मुनिश्री यशोविजय ६.आवश्यक क्रिया-साधना संपादक और मार्गदर्शक - पूज्य मुनिश्री रम्यदर्शन विजय ७. प्रतिक्रमण सूत्र अभिनव विवेचन मुनि दीपरत्नसागर ८.श्री श्राद्ध - प्रतिक्रमण सूत्र (प्रबोध टीका) प्रयोजक - श्री अमृतलाल कालीदास दोशी

Loading...

Page Navigation
1 ... 399 400 401 402