Book Title: Samay ki Chetna
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 137
________________ वह समय का मूल्य नहीं जानता । जो आदमी समय का मूल्य नहीं: जानता, वह जीवन का भी कोई मूल्य नहीं समझता । जीवन को बनाना है तो समय को बनाना होगा । जीवन को बचाना है तो समय को बचाना होगा । जीवन का बचत खाता खोलना होगा । जीवन का एक-एक क्षरण कीमती है । समय का हर क्षण जीवन का स्वर्ण करण है । अगर हमारा देवता हमसे रूठ गया तो हम प्रसाद चढ़ाकर उसे मनाने का प्रयास करते हैं, लेकिन यदि समय नाराज हो गया तो लाख कोशिशों से भी राजी न होगा । वह वापस लौटकर नहीं आएगा । जीवन मात्र एक अवसर है । इस अवसर का जितना अधिक उपयोग कर लोगे, फायदे में रहोगे । समझदार वह है जो अवसर आने से पूर्व उसके लिए तैयार रहे । अवसर निकलने पर सिवाय पछताने के और कुछ नहीं रहता । जीवन आज है, अभी है । जीवन को स्वर्ग बनाना है तो चौबीस घंटों में से एक भी क्षण निरर्थक न जाने दो। दूसरा काम यह हो कि समय का मूल्य जरूर प्रांक लो । किसी को समय दिया है तो समय पर पहुंचिये । समय का पाबन्द होना स्वयं पर स्वयं का शासन है । समय का सही उपयोग ही जीवन का सही उपयोग है । जीवन का सही उपयोग ही जन्म की सफलता है । व्यक्ति न तो जन्म से महान होता है और न ही मृत्यु से । जो व्यक्ति समय की कद्र करना सीख गया, उसका जन्म भी महान और मृत्यु भी महान । Jain Education International ( १३२ ) For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158