Book Title: Pasanahchariyam
Author(s): Padmkirti
Publisher: Prakrit Text Society Ahmedabad

Previous | Next

Page 529
________________ २२४ ] पार्श्वनाथचरित १४.२.१ धव धम्मण – दोनों जंगली वृक्षोंके नाम है। इनकी केवल लकड़ी काममें आती है। बुंदेलीमें इन्हें धौ तथा धामन कहते हैं । १४. २.२ जासवणसुन्द — यह एक ही वृक्षका नाम प्रतीत होता है। मराठीमें इसे जासुंदी तथा हिन्दी में जासौन कहते हैं । १४. २. ३ कुंकुम - एक विशालवृक्ष जिसकी छाया हर समय घनी बनी रहती है जैसा कि 'तिसंझ घणबहलछाय' से स्पष्ट है। १४. २.४ कंचन - दक्षिण भारतमें आज भी इसे कञ्चनवृक्ष कहते है । हिन्दीमें यह सिरहटा कहलाता है (बृ. वि. १६२ ) । —तरव—दे. मा. ( ५.५ ) में तरवट्टो नामक वृक्षका उल्लेख है । सम्भव यह तरव वही वृक्ष हो । —कंदोह - दे. मा. (२.९ ) के अनुसार इस शब्दका अर्थ नीलकमल होता है । यह अर्थ वन वर्णनके संदर्भ में कुछ असंगत है । सम्भव है इस नामका कोई वृक्ष भी हो । - तिमिर -- दे. मा. (५.११ ) के अनुसार इसका अर्थ 'तिरिडो' है। हिन्दीमें तिरोडा कहलाता है । पुंडच्छ ( पुंड्रबृक्ष ) – पुंड्र एक प्रकारकी ईख होता है बुंदेलीमें इसे पौंडा कहते हैं । १४. २. ५ १४. २. ६ इंदोक्ख ( इन्द्रवृक्ष ) – अमरकोष ( २.४.४५ ) में इद्रद्रुः को अर्जुनवृक्षका समानार्थी शब्द बताया है । अतः इन्द्रवृक्ष इन्द्रद्रु और अर्जुनवृक्ष एक ही वृक्षके तीन नाम हैं । १४. २. ७ अंकोल्ल―हे. ( ८.१.२०० ) के अनुसार संस्कृतके अंकोठका प्राकृतमें अंकोल्ल हो जाता है। हिन्दीमें इसे अकोला कहते हैं। - तिरिविच्छ - दे. मा. (५.१३ ) में तिमिरिच्छ नामक वृक्षका उल्लेख है । उसका अर्थ करञ्जद्रम है । प्रतीत होता है कि तिरिविच्छ तथा तिमिरिच्छ समानार्थी शब्द हैं। --गंगोरी—सम्भवतः यह हिन्दीका गंगेरुवृक्ष है । संस्कृतमें यह कर्कटक नामसे ज्ञात है (वृ. वि. १७९ ) । बुंदेली में इसे गंगेलुआ कहते हैं । १४. २. ८ वडोहर — लकुचवृक्षको हिन्दीमें वडहर कहते हैं । वडोहर तथा वडहर एक ही वृक्ष प्रतीत होते हैं । - कोरंटा तरलसार - आज्ञात । १४. २. ९ फरिस (पुरुषक ) - हिन्दी में इसे फालसा कहते हैं । वोक्करण-- कनाडी भाषामें हिन्दीके लसोडा वृक्षको बोकेगेड कहते हैं (बृ. वि. १७६) सम्भव है यही वोक्कण्ण हो । १४.२.१० सुरपायव (सुरपादव ) - इनकी संख्या पाँच है पंचैते देवतरवाः मन्दारः पारिजातकः । सन्तानः कल्पवृक्षश्च पुंसि वा हरिचन्दनम् ॥ . को. १.१.५३ १४. ३. ६ पंचत्थिकाय (पंचास्तिकाय ) - जीव पुद्गल, धर्म अधर्म तथा आकाश ये पाँच अस्तिकाय कहलाते हैं । चूँकि ये सर्वदा विद्यमान रहते हैं तथा शरीरके समान बहुप्रदेशी हैं अतः इन्हें अस्तिकाय नाम दिया गया है— जीवा पुग्गलकाया धमाधम्म तव यासं । स्थित यणियदा अणरणमइया अणुमहंता ॥ ते चैव त्थि सहावो गुणेहिं सह पञ्जएहिं विविहेहिं । जे होंतिथिकाया fप्पण्णं जेहिं तइलुक्कं || -- पं० सा० ४, ५ । —- छद्दव्व-- अस्तिकायोंमें कालको जोड़नेसे छह द्रव्योंकी संख्या प्राप्त हो जाती है । १४. ३. ७ आसव (आस्रव ) -- मन, वचन और कायके परिस्पन्दनको योग कहा जाता है। यही आस्रव हैकायवाङ्मनः कर्म योगः । स स्त्रवः । -त. सू. ६.१, २ । - भाव -- जीवके पाँच भाव होते हैं-औपशमिक, क्षायिक, क्षायोपशमिक, औदयिक तथा पारिणामिक | १४. ३. ९ यत्थ ( पदार्थ ) - सात तत्व तथा पुण्य और पाप ये नौ पदार्थ हैं । १४. ४. ९ करयलसएण संपत्त जाम-सएण के पश्चात् इव आवश्यक प्रतीत होता है । इव ग्रहण करनेपर पंक्तिका अर्थ यह होगा—जैसे ही विमान आया वैसे ही उस विमानको, जैसे कही सैकड़ों करोंसे विघ्न उपस्थित हुआ । १४.५.१० मेहमति – असुरका नाम मेघमालिन है । उ० पु० (७३-१३६) में उसका नाम शम्बर बताया गया है । वादिराजने अपने श्रीपार्श्वनाथचरित ( ११५८ ) में उसका नाम भूतानन्द दिया है । Jain Education International For Private Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 527 528 529 530 531 532 533 534 535 536 537 538