Book Title: Pallival Jain Jati ka Itihas
Author(s): Anilkumar Jain
Publisher: Pallival Itihas Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 170
________________ 140 पल्लीवाल जैन जाति का इतिहास चन्द जी के साथ उसो अभियोग मे गिरफ्तार किये गये थे। आपको जेल में लकवा मार जाने के कारण बहुत कष्ट हुआ था। श्री बाबूलाल जैन आप मनेपुरा गांव के रहने वाले हैं, बाद में प्रागरा आ गये। आप अपने मडल काग्रेस कमेटी के मन्त्री थे, अत 9 अगस्त 1942 के आन्दोलन मे नजरबन्द कर लिये गये और दो माम बाद छोडे गये। श्री गुलजारी लाल जैन-- आप फिरोजाबाद के रहने वाले थे नथा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियो में से थे। आपको पुलिस ने सन् 1940 के आन्दोलन मे नजरबन्द कर लिया था। आप फिरोजाबाद म्यूनिसिपल बोर्ड के चेयरमेन भी रहे। श्री पंचसिंह आप एत्मादपुर के निकट 'रत्ना के बास' नामक ग्राम के रहने वाले थे। आपने भो स्वतन्त्रता संग्राम मे सक्रिय हिम्सा लिया तथा जेल गये । आपके दोनो पुत्र तेजसिह तथा उत्तमचन्द ने आन्दोलनकारियो को सहयोग दिया। श्री उम्मेवीलाल जी आप सादन-खेडा के रहने वाले थे। आपने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में सक्रिय हिस्सा लिया। आप सुधारवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा आर्य समाज के स्वामी श्रद्धानन्ट जी के काफी निकट थे। स्वामी श्रद्धानन्द जी आपके घर भी रूके थे। मा० रामसिह जी आप मगूरा नामक ग्राम के रहने वाले थे तमा बादमे आगरा आकर रहने लगे। आपने स्वतन्त्रता संग्राम में सक्रिय हिस्सा लिया, लेकिन जेल कभी नही गये। कुछ समय आप आगरा शहर काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186