Book Title: Padmaparag
Author(s): Padmasagarsuri
Publisher: Shantilal Mohanlal Shah

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org २२ Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir चटा देना । थोडी देर के बाद गरमी आ जाओगी और वृद्ध दो मिनिट तक बोल सकेगा । औषध का डोस दिया गया । शरीर में गरमी आग | बच्चे पिताजी से कहते है- “पिताजी सब कुछ बताओ । बही चोपडा कहां रखा है - सब बता दो । बच्चो का व्यवहार में सहयोग नहीं था । इसलिए पिता का बच्चों पर विश्वास नहीं था । हमेशा कहते थे कि तुम तो दीवाला निकालोगे। कितने साल से पिता के मन में वहीं संस्कार थे । पिताजी बेटे से कहते है - "उधर देखो वह बकरी अंदर घुस कर झाड़ू खा रही थी । इतनी देर से मैं इशारा कर रहा हूँ आप कुछ समझते भी नहीं । इतने में दवा का असर खतम हो गया । बच्चे सोचते है-“ ५०० रूपये फोकट में गए। पांच रूपये खर्च कर के दो आने का झाडू मिल गया । जीवन को सुधरना है, तो पहले जीवन को संस्कारित करना चाहिये । अच्छे संस्कार जीवन के अन्तिम समय आनंद देंगे | जीवन में समाधि देंगे । स्वस्थता और शांति देंगे । For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39