Book Title: Niyam Sara
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 23
________________ नियमसार चत्ता गुत्तिभावं, तिगुत्तिगुत्तो हवेइ जो सो पडिकमणं उच्चइ, , पडिकमणमओ हवे जम्हा । ८८ ।। जो साधु अगुप्तिभावको छोड़कर तीन गुप्तियोंसे गुप्त - सुरक्षित रहता है वह प्रतिक्रमण कहा जाता है, क्योंकि वह प्रतिक्रमणमय होता है । । ८८ ।। साहू 1 २३७ मत्तूण अट्टरुद्द, झाणं जो झादि धम्मसुक्कं वा । सो पडिकमणं उच्चइ, जिणवरणिद्दिट्ठत्तेसु ।।८९।। जो आर्त और रौद्र ध्यानको छोड़कर धर्म्य अथवा शुक्ल ध्यान करता है वह जिनेंद्र भगवान् के द्वारा कथित शास्त्रों में प्रतिक्रमण कहा जाता है । । ८९ ।। मिच्छत्तपहुदिभावा, पुव्वं जीवेण भाविया सुइरं । सम्मत्तपहुदिभावा, अभाविया होंति जीवेण । । ९० ।। जीवने पहले चिरकालतक मिथ्यात्व आदि भाव भाये हैं। सम्यक्त्व आदि भाव जीवने नहीं भाये हैं । । ९० ।। मिच्छादंसणणाणचरित्तं चइऊण णिरवसेसेण । सम्मत्तणाणचरणं, जो भावइ सो पडिक्कमणं । । ९१ । । जो संपूर्ण रूपसे मिथ्यादर्शन, मिथ्याज्ञान और मिथ्याचारित्रको छोड़कर सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्रकी भावना करता है वह प्रतिक्रमण है । । ९१ । । आत्मध्यान ही प्रतिक्रमण है उत्तमअट्ठे आदा, तम्हि ठिदा हणदि मुणिवरा कम्मं । तम्हा दु झाणमेव हि, उत्तमअट्ठस्स पडिकमणं । । ९२ । । उत्तमार्थ आत्मा है, उसमें स्थिर मुनिवर कर्मका घात करते हैं इसलिए उत्तमार्थ -- उत्कृष्ट पदार्थ आत्माका ध्यान करना ही प्रतिक्रमण है । । ९२ ।। झाणणिलीणो साहू, परिचागं कुणइ सव्वदोसाणं । तम्हा दु झाणमेव हि सव्वदिचारस्स पडिकमणं । । ९३ । । ध्यानमें विलीन साधु सब दोषोंका परित्याग करता है इसलिए निश्चयसे ध्यान ही सब अतिचारों समस्त दोषोंका प्रतिक्रमण है ।। ९३ ।। व्यवहार प्रतिक्रमणका वर्णन पडिकमणणामधेये, सुत्ते जह वण्णिदं पडिक्कमणं । तह णच्चा जो भावइ, तस्स सदा होइ पडिक्कमणं ।। ९४ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42