Book Title: Niyam Sara
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 26
________________ २४० कुदकुद-भारता सम्मं मे सव्वभूदे, वेरं मज्झं ण केणवि । आसाए वोसरित्ताणं, समाहि पडिवज्जए । । १०४ ।। मेरा सब जीवोंमें साम्यभाव है, मेरा किसीके साथ वैर नहीं है। वास्तवमें आशाओंका परित्याग कर समाधि प्राप्त की जाती है । । १०४ ।। निश्चय प्रत्याख्यानका अधिकारी कौन है? णिक्कसायरस दंतस्स, सूरस्स ववसायिणो । संसारभयभीदस्स, पच्चक्खाणं सुहं हवे । ।१०५ । । जो निष्कषाय है, इंद्रियोंका दमन करनेवाला है, समस्त परिषहोंको सहन करनेमें शूरवीर है, उद्यमशील है तथा संसारके भयसे भीत है उसीके सुखमय प्रत्याख्यान -- निश्चय प्रत्याख्यान होता है ।। एवं भेदभासं, जो कुव्वइ जीवकम्मणो णिच्च । पच्चक्खाणं सक्कदि, धरिदे सो संजदो णियमा । । १०६ ।। इस प्रकार जो निरंतर जीव और कर्मके भेदका अभ्यास करता है वह संयत - साधु नियमसे प्रत्याख्यान धारण करनेको समर्थ है । । १०६ ।। इस प्रकार श्री कुंदकुंदाचार्य विरचित नियमसार ग्रंथमें निश्चयप्रत्याख्यानाधिकार नामका छठवाँ अधिकार पूर्ण हुआ । । ६ । । *** परमालोचनाधिकार आलोचना किसके होती है ? णोकम्मकम्मरहियं, विहावगुणपज्जएहिं वदिरित्तं । अप्पा जो झायदि, समणस्सालोयणं होदि । । १०७ ।। जो नोकर्म और कर्मसे रहित तथा विभावगुणपर्यायोंसे भिन्न आत्माका ध्यान करता है उस साधुके आलोचना होती है ।। १०७ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42