Book Title: Niyam Sara
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 35
________________ नियमसार जीवका श्रामण्यगुण - मुनिधर्म पूर्ण होता है । । १४७ ।। २४९ आवश्यक करनेकी प्रेरणा आवासएण हीणो, पब्भट्ठो होदि चरणदो समणो । पुव्वुत्तकमेण पुणो, तम्हा आवासयं कुज्जा । ।१४८ ।। क्योंकि आवश्यकसे रहित साधु चारित्रसे अत्यंत भ्रष्ट है इसलिए पूर्वोक्त क्रमसे आवश्यक करना चाहिए । । १४८ ।। आवासएण जुत्तो, समणो सो होदि अंतरंगप्पा । आवासय परिहीणो, समणो सो होदि बहिरप्पा । । १४९ ।। जो साधु आवश्यक कर्मसे युक्त है वह अंतरात्मा है और जो आवश्यक कर्मसे रहित है वह बहिरात्मा है । । १४९ ।। अंतरबाहिरजप्पे, जो वट्टइ सो हवेइ बहिरप्पा | जप्पे जो ण वट्ट, सो उच्चइ अंतरंगप्पा । । १५० ।। जो साधु अंतर्जल्प और बाह्य जल्पमें वर्तता है वह बहिरात्मा है और जो (किसी भी प्रकारके) जल्पों में नहीं वर्तता है वह अंतरात्मा कहा जाता है । । १५० ।। मक्झाम्हि परिणदो सोवि अंतरंगप्पा । झाणविहीणो समणो, बहिरप्पा इदि विजाणीहि । । १५१ । । जो धर्म्यध्यान और शुक्लध्यानमें परिणत है वह भी अंतरात्मा है। ध्यानविहीन साधु बहिरात्मा है। ऐसा जान । । १५१ ।। प्रतिक्रमण आदि क्रियाओंकी सार्थकता पडिकमणपहुदि किरियं, कुव्वंतो णिच्छयस्स चारितं । तेण दु विरागचरिए, समणो अब्भुट्ठिदो होदि । । १५२ ।। प्रतिक्रमण आदि क्रियाओंको करनेवालेके निश्चय चारित्र होता है और उस निश्चय चारित्रसे साधु वीतराग चारित्रमें उद्यत होता है। भावार्थ -- यहाँ प्रतिक्रमण आदि क्रियाओंकी सार्थकता बतलाते हुए कहा गया है कि जो साधु प्रतिक्रमण, प्रत्याख्यान तथा आलोचना आदि क्रियाओंको करता रहता है उसीके निश्चय चारित्र होता है और उस निश्चय चारित्रके द्वारा ही साधु वीतराग चारित्रमें आरूढ़ होता है । । १५२ । वयणमयं पडिकमणं, वयणमयं पच्चखाण नियमं च । आलोयण वयणमयं तं सव्वं जाण सज्झाउं । । १५३ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42