________________
कच्छ राज्य ।
४६
(१४) कच्छ राज्य ।
इसकी चौहद्दी इस प्रकार है- उत्तर और उत्तर पश्चिम सिन्धु, पूर्व - पालनपुर, दक्षिण - काठियावाड़ व कच्छ खाड़ी, दक्षिण पश्चिम भारतीय समुद्र ।
इसमें ७६१६ वर्गमील स्थान है ।
इतिहास यह है कि प्राचीनकालमें यह मिमन्दरके राज्यका भाग था पीछे शकोंके हाथमें गया । फिर पार्थियनोंने कबजा किया । सन् १४० और ३९० के मध्य में यहां सौराष्ट्रके क्षत्रपोंने राज्य किया फिर मगधके गुप्त राजाओंमें शामिल होगया और वल्लभी राजाओंने राज्य किया। सातवीं शताब्दी में यह सिन्धका भाग होगया ।
-
(१) भद्रेश्वर (भद्रावती) अन्जारसे दक्षिण १४ मील समुद्र तटपर यह एक प्राचीन नगरका स्थान है । बहुतसा मसाला पत्थर बनानेके लिये हटा लिया गया है । परन्तु अब भी यहां जैन मंदिर देखने योग्य है । १७ वीं शताब्दी में इस मंदिरको मुसल्मानोंने लूट लिया और बहुतसी जैन तीर्थंकरों की मूर्तियोंको खंडित कर दिया । १२ वीं और १३ वीं शताब्दीमें यह मंदिर प्रसिद्ध यात्राका स्थान था । यह जगडूशाहका मंदिर कहलाता है । इसकी भीत और भोपर कुछ लेख है । देखो
( Arch report W. India Vol. II ).
यह मंदरासे पूर्वोत्तर १२ मील है ।
Y