________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
यहाँ श्री मुनिसुव्रत स्वामी, श्री शान्तिनाथ प्रभु की पंचधातु की - २ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - १, अष्टमंगल - १, पाषाण के बनाये अशोक वृक्ष समवसरण आसनपर बिराजमान हैं । कपडे के उपर बनाया कलात्मक धर्मचक्र एवं सागवान से बनाया मन्दिरजी का दृश्य अति सुन्दर हैं। बाजू में ही गुरुदेव सिद्धान्त महोदधि आ. विजय प्रेमसूरीश्वरजी म. की गुरु प्रतिमा भी मन मोहित करने वाली हैं।
श्री कमलेशभाई की धर्मपत्नी श्रीमती सुमिताबेन भी, साधर्मिक बंधु की भक्ति भावना से ओतप्रोत एवं धार्मिक शिक्षिका के रूप मे भी जैन शासन की सेवा विशेष रुप से कर रही है।
यहाँ के प्रतिमाजी २०४ वर्ष प्राचीन हैं।
(१५०) श्री आदीश्वर भगवान शिखर बंदी जिनालय श्री नगर सोसायटी, प्लोट नं. ८ ए, महात्मा गांधी रोड, गोरेगाँव (प.), मुंबई - ४०० ०६२.
टे. फोन : ओ. ८७४ ९५ ११, शेवन्तीभाई - ८७२ ६० १९. विशेष :- इस मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्री आदीश्वर श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ हैं । यहाँ पाषाण के तीन प्रतिमाजी श्री आदीश्वरजी, श्री पार्श्वनाथजी एवं श्री महावीर स्वामी की, पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, सिद्धचक्रजी - ३ एवं १ अष्टमंगल के अलावा श्री गिरनारजी, श्री शत्रुजय, श्री सम्मेतशिखर, श्री अष्टापदजी, श्री राणकपुर, श्री सिद्धचक्रजी तथा २४ तीर्थंकर परमात्मा के चित्र भी कांच के बनाये सुशोभित हैं।
परम पूज्य आचार्य भगवन्त विजय मेरुप्रभ सूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवन्तो की शुभ निश्रा में वि. सं. २०३१ का वैशाख वद ६ शनिवार ता. ३१-५-७५ को प्रतिष्ठा हुई थी।
शिवगंज (राज.) निवासी स्व. सेठ श्री सागरमलजी केसरीमलजी के आत्मश्रेयार्थ उनके सुपुत्र डॉ. एम. एल. सिंधी की ओर से स्वाध्याय हॉल बनवा कर श्री संघ को अर्पण किया।
श्री आदिनाथ महिला मण्डल एवं लायब्रेरी तथा श्री आदि जिन युवक मण्डल द्वारा बैण्ड विभाग भी चालु हैं।
(१५१)
श्री महावीर स्वामी भगवान गृह मन्दिर ७ हिरामणि रतन बिल्डींग, श्री बांगुर नगर, श्री आय्यपा मंदिर मार्ग के नजदिक,
गोरेगाँव (प.), मुंबई - ४०० ०९०. टे. फोन : हसमुखभाई मेहता - ८७४ १९६१, महेशभाई कोठारी - ८७५ २८ ७७ विशेष :- इस गृह मन्दिरजी के संस्थापक एवं संचालक श्री बांगुर नगर जैन श्वेताम्बर
For Private and Personal Use Only