Book Title: Mumbai Ke Jain Mandir
Author(s): Bhanvarlal M Jain
Publisher: Gyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 452
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ३६२ मुंबई के जैन मन्दिर शुभकामनाओ के साथ : ऋद्धि-सिद्धि सुख शान्ति देनेवाला महाप्रभावशाली महामंगलकारी तांबे का जैन यंत्र के लिए जैन धर्मियों के सभी प्रकार के ताम्रयंत्र के लिए सभी श्री संघों से नम्र निवेदन •जैन ताम्रयंत्र भंडार द्वारा प्रकाशित महामंगलकारी तांबे का यंत्र मंदिर में रखने के लिए २४३ फूट का विशाल महायंत्र एवं पूजा में रखने के लिए १४४२० इंच का १४ गेज के स्टैंड के साथ। निवास में रखने के लिए छोटी बडी साईज में सुंदर एवं आकर्षक पैकिंग में शुद्ध एवं अभिषेक किए हुए यंत्र तथा वर्णानुसार रंगीन यंत्र मिलेंगे। • भक्तामर यंत्र के ४४-४८ अध्याय का अलग-अलग तथा संयुक्त यंत्र छोटी-बड़ी साईज में मिलेंगे। • अंजनशलाका एवं अखंड महापूजन के यंत्र भी मिलेंगे। शंखेश्वर पार्श्वनाथ, पद्मावती, सरस्वती, दो हाथीवाली लक्ष्मी, मणिभद्रवीर तथा यंत्र एवं नवग्रहयुक्त ८१४८१-६५६१ अंकोंवाला, २५४४० (इंच) तथा छोटे से छोटा ९x१३ (इंच) वाला विजयपताका महायंत्र मिलेगा। • वर्षीतप के तपस्वियों को भेंट देने योग्य - शत्रुजय तीर्थपट यंत्र • नवपद ओलीके तपस्वीयों को भेट देने योग्य सिद्धचक्र यंत्र, नवपद यंत्र। • श्री सिद्धचक्र महायंत्र • ऋषिमंडल यंत्र • श्री यंत्र . वीशा यंत्र • हींकारयुक्त विजयपताका यंत्र 'पद्मावती यंत्र • चिंतामणी यंत्र . उवसग्गहरं यंत्र • गौतम स्वामी यंत्र (४५ आगमसहित).६८ अक्षर तीर्थ यंत्र सरस्वती यंत्र सर्वतोभद्र यंत्र. विंशति स्थानक यंत्र नवग्रह यंत्र दशदिक्पाल यंत्र.१६ विद्यादेवी यंत्र • कालसर्प यंत्र . व्यापार वृद्धि यंत्र • मणिभद्रवीर यंत्र घंटाकर्ण वीर यंत्र . नाकोडा भैरव यंत्र . एकाक्षी नारियल यंत्र मिलेंगे। • मेरू मंदिर तप के तपस्वियों के लिए - श्री नंदीश्वर तीर्थयंत्र शंखेश्वर पार्श्वनाथ अठ्ठम तप के तपस्वियों के लिए - शंखेश्वर-पद्मावती यंत्र • सीमंधर स्वामी अठ्ठम तप के तपस्वियों के लिए - सीमंधर स्वामी पंचांगुली देवी यंत्र • नमस्कार महायंत्र के आराधकों के लिए - अडसठ अक्षर तीर्थ यंत्र • देरासर एवं घर में रखने योग्य, तपस्वियों को भेंट देने के लिए आपके बजेट के अनुसार यंत्र बनाकर दिए जायेंगे। जैन ताम्रयंत्र भंडार शांतिभाई ए. शाह . फोन-८८३ ६० १२ १२, शामळा पालरव बिल्डींग, २री मंजिल, राणी सती मार्ग, काठीयावाड नवरात्री चौक के समीप, मलाड (पूर्व), मुंबई-४०००९७. comxicomiconioroomridoneloanxsonxioonroomraoortoonrioxioonxiouxions For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492