________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
१४९
यहाँ श्री संभवनाथ सामायिक मंडल, श्री संभवनाथ महिला मंडल तथा देवेन्द्रसूरीश्वरजी जैन प्रवचन पाठशाला की व्यवस्था है।
(२४०)
श्री वासुपूज्य स्वामी भगवान गृह मन्दिर ब्लूबैल बिल्डिंग के कम्पाउण्ड में, आनन्द नगर, सी.एस. रोड,
दहिसर (पूर्व), मुंबई-४०० ०६८. टे. फोन : ८९४ ३३ ५८ दीपकभाई, ८९३ ९४ ०४ दीलिपभाई विशेष :- श्री आनन्द नगर जैन संघ द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस गृह मन्दिर की चल प्रतिष्ठा परम पूज्य आचार्य विजय भुवन भानु सूरीश्वरजी म. के समुदाय के आचार्य विजय हेमचन्द्र सूरीश्वरजी म. आदि मुनि भगवन्तो की पावन निश्रा में वि.सं. २०५१ का मगसर सुदी १० को हुई थी । यहाँ पाषाण की एक प्रतिमाजी श्री वासुपूज्य स्वामी की, सिद्धचक्रजी-१ तथा अष्टमंगल-१ सुशोभित हैं।
(२४१)
श्री शान्तिनाथ भगवान गृह मन्दिर B-105, रिद्धि सिद्धि अपार्टमेन्ट, पहला माला, छत्रपति शिवाजी रोड,
दहिसर (पूर्व), मुंबई-४०० ०६८.
टे. फोन : ८९३ ७१ ६५ विशेष :- इस गृह मन्दिर के संस्थापक एवं संचालक श्रीमान राहुलभाई नरेन्द्रभाई दोशी परिवार हैं।
परम पूज्य आचार्य भगवन्त विजय प्रेम-रामचन्द्र सूरीश्वरजी समुदाय के मुनिराज श्री नयवर्धन विजयजी म. की पावन निश्रा में वि.सं. २०४९ का माह सुदी-६ को चल प्रतिष्ठा हुई थी।
यहाँ मूलनायक श्री शान्तिनाथ प्रभु की पंचधातु की १ प्रतिमाजी तथा सिद्धचक्रजी-१, अष्टमंगल-१ सुशोभित है।
(२४२)
श्री अजितनाथ भगवान गृह मन्दिर शक्ति टॉवर, शक्तिनगर, छत्रपति शिवाजी रोड, ग्राऊन्ड फ्लोर,
दहिसर (पूर्व), मुंबई-४०० ०६८. टे. फोन : ८९५ ४६ ३६ - विजयभाई
For Private and Personal Use Only