Book Title: Mumbai Ke Jain Mandir
Author(s): Bhanvarlal M Jain
Publisher: Gyan Pracharak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 434
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra ३४४ www.kobatirth.org श्री आत्मानन्द जैन सभा, मुंबई -३ प्रेरक- प. पू. युगद्रष्टा युगवीर आचार्य प्रवर श्रीमद् विजय वल्लभसूरीश्वरजी म.सा. खीमजी हेमराज छेडा सभागृह ३९-४१ धनजी स्ट्रीट, मुंबई - ४००००३. टेलि. ३४३६००२. Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir -साधन परम पूज्य आचार्य श्री की प्रेरणा से वि.सं. १९९६ में स्थापित हुई थी । इस संस्थाने धर्म-२ और शिक्षण के उत्कर्ष क्षेत्र की ओर अनेक प्रवृत्तियो को हाथ धरकर समग्र समाज में एक प्रगतिशील कार्यरत संस्था के रुप में गौरव युक्त स्थान प्राप्त किया है। संस्था द्वारा कार्यो की झलक : धार्मिक-सामाजिक ऐतिहासिक साहित्य की अब तक लगभग ५० पुस्तको का प्रकाशन । जम्मु-कोसांबी- करेडा पार्श्वनाथ - आग्रा मुरादाबाद - पावागढ तीर्थआकोला - मेरठ- हस्तिनापुर - वल्लभस्मारक दिल्ली आदि के निर्माण के लिये या जीर्णोद्धार के लिये मुंबई से धन राशि एकत्र कर भिजवाया। समाज के मध्यम वर्ग के लिये अनाज भाडा - बीमारो के लिये साधर्मिक भक्ति के साथ निवासस्थानों की जरुरत पूरी करने के लिये वि.सं. २०३२ में महावीर नगर... कांदिवली में ३४४ ब्लॉक बांधकर समाज को अर्पण किया हैं। नालासोपारा में आत्मवल्लभ समाज उत्कर्ष ट्रस्ट नाम के ट्रस्ट की स्थापना करके २३ मकानों में ५०० जितने ब्लोकों को कम राहत भाव में जरुरतमंद साधर्मिको को दिलवाया गया। नालासोपारा में राहत दर से एक दवाखाना भी शुरु किया है। मुंबई के जैन मन्दिर - Dow - For Private and Personal Use Only 'विजय वल्लभ होस्पीटल' बडौदा एवं 'वल्लभ स्मारक' दिल्ली के लिये भी संस्था ने लाखो का फंड भिजवाया है। जैन महापुरुषो और त्यागीयो की जन्मोत्सव पुण्यतिथि मनाना । पाठशाला के बालको की वकृत्त्व स्पर्धा और धार्मिक परीक्षा में उर्त्तीर्ण होनेवाले बालको को महत्तरा साध्वीजी की स्मृति पारितोषिक इनाम का प्रतिवर्ष वितरण । कार्तिक तथा चैत्र पुनम के दिन गोडीजी मन्दिर से तथा खेतवाडी पावापुरी मन्दिर से भायखला मन्दिर तक की बेस्ट की स्पेश्यल बसो की व्यवस्था । • अक्षय तृतीया के दिन वर्षीतप का पारणा निमित्त चेम्बर मन्दिर आनेजाने के लिये स्पेश्यल बसो की व्यवस्था । * यात्रा प्रवास का आयोजन और अन्य शुभ सेवा के कार्यो में साथ सहकार। नालासोपारा खाते श्री आत्म वल्लभ ट्रस्ट संकुल में महिला उद्योग गृह का आत्म-वल्लभ महिला सहयोग द्वारा आयोजन । - - साधार्मिक फण्ड : संस्था द्वारा मुंबई के १०० से अधिक जिनालयों में साधर्मिक फंड की रखने में आई पेटीयों में से निकलती रकम से मुंबई के आर्थिक रीत से कमजोर ६०० जितने परिवारों को शिक्षण - अनाज- दवा - भाडा में राहत रुप में दिया जाता है। बिमार सेवा सहायता योजना : • साधारण परिवारों को बडी असाध्य बीमारीयों में होनेवाला अकल्पित दवा होस्पीटल डॉक्टरों के खर्चाओ में सहयोग रुप होने के हेतु से रु. ३६० वाली बीमारी सहायता योजना कुपनो को बाहर निकाला हैं। इस फंड की मूल रकम कायमी फंड तरीके जमा रखकर ब्याज वापरने में आता है। अभी तक १६ लाख जितना फण्ड एकत्र हुआ हैं । arc@Gar

Loading...

Page Navigation
1 ... 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492