________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुंबई के जैन मन्दिर
३२३
गोरेगाँव (पूर्व)
श्री चन्द्रप्रभ स्वामी भगवान जैन चैत्यालय ६०१/ओ, लक्ष्मीदास प्लाजा, सातमाला बिल्डींग के ग्राउण्ड फ्लोर पर, सुधा होस्पीटल के बाजू में, फिल्म सिटी रोड, गोरेगांव (पूर्व), मुंबई - ४०० ०६३.
टेलिफोन :-८४० ५७ ०० - पवन जैन विशेष :- श्रीमान श्रेष्ठीवर्य श्री पवन जैन द्वारा संस्थापित एवं संचालित इस चैत्यालय की स्थापना ९ मई सन् १९९२ को पूज्य १०८ मुनिराज श्री आर्यानन्दजी महाराज के सान्निध्य में हुई थी।
यहाँ में पंचधातु की ३ प्रतिमाजी बिराजमान हैं। मूलनायक श्री चन्द्रप्रभ स्वाभी भगवान तथा श्री आदिनाथ भगवान और श्री महावीर स्वामी भगवान कांच के बोक्ष में सुशोभित हैं।
मलाड (पश्चिम) (१८) श्री धर्मनाथ भगवान दिगम्बर जैन चैत्यालय जैन भवन, पहला माला, चौथी गली, मामलतदार वाडी, स्वामी विवेकानन्द रोड,
मलाड (पश्चिम), मुंबई - ४०० ०६४. टेलिफोन :-८८९ ६४ ९९, ८८२ ०२ ६८ श्री ज्ञानचंदजी फुग्गावाले विशेष :- यहाँ के चैत्यालय में पंचधातु की ५ प्रतिमाजी, रत्नो की २ कुल ७ प्रतिमाजी बिराजमान हैं । मन्दिरजी के मुख्य व्यवस्थापकजी श्री ज्ञानचन्दजी फुग्गावालो का कहना हैं कि इस चैत्यालय की स्थापना ३५ वर्ष पूर्व हुई थी।
(१९) श्री शान्तिनाथ भगवान दिगम्बर जैन चैत्यालय ४०३ डी, स्वींग बिल्डींग, चौथा माला, नूतन हायस्कूल के सामने, मार्वे रोड,
मलाड (पश्चिम), मुंबई - ४०० ०६४.
टेलिफोन :-८८२ १५ ५३ - आनन्दकुमारजी एम. काला विशेष :- यहाँ के चैत्यालय में पंचधातु की ३ प्रतिमाजी बिराजमान हैं । मूलनायक श्री शान्तिनाथजी भगवान तथा आजुबाजु में श्री महावीर स्वामी एवं श्री पार्श्वनाथजी बिराजमान हैं। लगभग १५ वर्ष पहले यहाँ के चैत्यालय की स्थापना हुई थी।
For Private and Personal Use Only