________________
स्वः मोहनलाल बांठिया स्मृति ग्रन्थ
समीक्षा
इसमें भगवान महावीर के जीवन से सम्बन्धित काफी सामग्री एकत्रित है । इस विषय में शोध करने वालों के लिए यह ग्रंथ बहुत ही उपयोगी बन सकेगा - ऐसा विश्वास है ।
इसमें भगवान महावीर की जीवनकथा के विषय में जो सामग्री आगमोंमें उपलब्ध होती है उसका संकलन हुआ ही है साथ ही उस मूल सामग्री को बाद के आचार्यों ने किस प्रकार सजाया है उसका भी ज्ञान इस कोश से जिज्ञासुओं को सहज ही हो जाता है ।
इसमे मूल श्वेताम्बर जैन आगमों से तो सामग्री ली ही गई है और आगमों की टीकाओं - नियुक्ति, भाष्य, चूर्णि, संस्कृत से भी सामग्री एकत्र की गई है। इतना ही नहीं उसके अलावा दिगम्बर मौलिक ग्रन्थों कसाय - पाहूड आदि का भी उपयोग किया गया है इतना ही नहीं किन्तु श्वेताम्बर और दिगम्बर पुराणों और आचार्यों द्वारा लिखित संस्कृत, प्राकृत, अपभ्रंश भाषा में लिखे गये महावीर के चरित्र ग्रंथों से भी सामग्री का संकलन किया गया है । इस तरह यह वास्तविक रूप से "वर्धमान जीवन कोश" नाम को सार्थक करता है ।
Jain Education International 2010_03
४
-
युगप्रधान आचार्य श्री तुलसी
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org