Book Title: Mahavira Prabandh Kavyo ka Adhyayana
Author(s): Divyagunashreeji
Publisher: Vichakshan Prakashan Trust

View full book text
Previous | Next

Page 269
________________ २५४ हिन्दी के महावीर प्रबन्ध काव्यों का आलोचनात्मक अध्ययन मैं लोभ हारकर पीडित हूँ, सन्मति ने जब सब कुछ छोड़ा । मैं मोह पराजित भटक रहा, जब त्राता ने बन्धन तोड़ा ॥ १ *** कवित्त या मनहरण : इस छन्द के प्रत्येक चरण में ३१ वर्ण होते हैं। इसमें सोलहवें वर्ण पर यति होती है । अन्तिम वर्ण गुरू (ड) होता है। शेष वर्णो के लिए लघु-गुरू के क्रम का कोई बन्धन नहीं होता १. २. ३. वीतराग देव छद्मस्थ पनैं जोग और, सूक्ष्म सांपराय और गुणस्थान जहीं हैं । क्षुधा तृषा शीत उष्ण दंश मशक चरजा, सेज्या सन बंधरु अलाभ रोग सही हैं ॥ तृण स्पर्श मल स्पर्श प्रज्ञा एहि चतुर्दश, परीषह कहूँ करम जोग तै लही हैं। सबै मुनि उपशम गुणस्थान ताही लग, बाईस परीषा उदैचारिततैं कहीं हैं ॥ २ *** गीतिका : गीतिका के प्रत्येक चरण में १४-१२ की यति से २६ मात्राएँ होती है । अन्त में क्रमशः लघु-गुरू होते हैं । इस छन्द के प्रत्येक चरण के तीसरे, दसवें सत्रहवें और चौवीसवें मात्रा स्थान पर लघु वर्ग होना चाहिए , पाख मास उपास साधते, ध्यान घरि कालहि हनै । जाहि भोजन निमित्त ग्रामहि, तहां विधि कछु नहि बनै ॥ खेद उर तस करत नाहीं, परम समता थिर रहैं । क्षुधा इहि विधि सहत जे मुनि, तिनहु के हम पद गहैं ॥ ३ " वीरायण" : कवि मित्रजी, “उद्धार", सर्ग - १३, पृ. ३१४ “वर्धमान पुराण" : कवि नवलशाह, दशम अधिकार, पद सं. ३१५, पृ.१३८ वही, पद सं. २९३, पृ. १३४ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292