Book Title: Mahadev Stotram
Author(s): Hemchandracharya, Sushilmuni
Publisher: Sushilsuri Jain Gyanmandiram Sirohi

View full book text
Previous | Next

Page 165
________________ पद्यानुवाद " अर्हन् जिनेश्वर देव ने पुण्य-पाप को जाना है तथा उपशम से युक्त ये सभी प्रकार से पूर्ण हैं । चैत्यवृक्षादि प्रष्ट प्रातिहार्यों से भी शोभित हैं इसलिये श्रर्हन् पद महीं नकार वर्ग कहा ही है ॥ ४३ ॥ 1 शब्दार्थ च - तथा । पापं = ज्ञात्वा = जानकर । पुण्यं पुण्य अर्थात् शुभकर्म । पाप अर्थात् अशुभ कर्म, इन दोनों को । च = भी । सन्तोषेरण - सन्तोष द्वारा अर्थात् श्रात्मा की तृप्ति से । श्रभिसम्पूर्णः सभी प्रकार से भरे हुए अर्थात् आत्मसुख में मग्न । च तथा । प्रातिहार्याSष्ट केन = चैत्यवृक्ष प्रादि आठ प्रातिहार्यों से विराजित हैं । तेन इसलिये । नकारः = अर्हन् पद में रहा हुआ नकाररूप वर्ण कहा जाता है । श्लोकार्थ - पुण्य और पाप को जानकर, सन्तोष और आठ प्रातिहार्यों से सम्पूर्ण हुए हैं इसलिये अर्हन् पद में रहा हुआ नकार (न्) कहा जाता है । भावार्थ = - SHOP www = अर्हन् अर्थात् अरिहन्त श्रीतीर्थंकर परमात्मा पुण्य तथा Jain Education International श्रीमहादेवस्तोत्रम् - १२८ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182