Book Title: Krushna Gita
Author(s): Darbarilal Satyabhakta
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 156
________________ कृष्ण-गीता गुणदेव विराज यहाँ सभी के मनमें । जो करें उन्हें प्रत्यक्ष वचन तन जन में । गुण-देव-भक्त वे देव बने नरतन में । नर से नारायण बने इसी जीवन में ॥ उन नरदेवों की अद्भुत पुण्य कमाई । सब देवों का दर्बार भरा है भाई ॥६॥ वे सत्य अहिंसा--पुत्र जगत के भ्राता । जो थे जीवनभर रहे दुखित-जन-त्राता ॥ दुख सहे स्वयं पर जगको दी सुख साता । थे तो मनुष्य पर जगके भाग्य-विधाता ॥ वे पार हुए दुनिया ने महिमा गाई । सब देवों का दौर भरा है भाई ॥६५॥ जिसने गुण-देवों का शुभ दर्शन पाया । जिसने नर--देवों में समभाव दिखाया । बन सत्य-अहिंसा-भक्त जगत में आया । जिसने सेवा कर घर घर रस बरसाया ॥ है धन्य उसी का पिता उसी की माई । सब देवों का दर्वार भरा है भाई ॥६६॥ नरदेवों के वचन या जीवन का इतिहास । सत्पथ-दर्शक शास्त्र है सत्येश्वर का दास ॥६७॥ देशकाल को देखकर व्यक्ति-शक्ति अनुसार । सब शास्त्रों का सार ले जो हो तारणहार ॥६८॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165