Book Title: Krushna Gita
Author(s): Darbarilal Satyabhakta
Publisher: Satyashram Vardha

View full book text
Previous | Next

Page 161
________________ चौदहवाँ अध्याय [ १३१ यदि विवेक तुझ में नहीं तो क्या गुरुकी छाप । यदि विवेक है तो बना तू अपना गुरु आप ॥११३।। तुझ में अगर न योग्यता व्यर्थ देव-गुरु-शास्त्र । कायर निर्बल के लिये व्यर्थ सकल दिव्यास्त्र ॥११४॥ हैं निमित्तभर देव गुरु उपादान तु आप । उपादान बेजान तो व्यर्थ निमित्त कलाप ॥११५॥ उपकारी हैं देवगुरु पूज्य इन्हें तू मान । पर पलभर भी भूल मत त अपनी भगवान ॥११६।। सबकी सुन पर सोच खुद देख सुदृष्टि पसार । है शास्त्रों का शास्त्र यह खुला हुआ संसार ।।११७॥ (गीत ३१) भाई पढ़ले यह संसार । ग्वला हुआ है महाशास्त्र यह जिस में बंद अपार । भाई पढ़ले यह मंसार ॥११८॥ अणु अणु में पत्तों पत्तों में लिखा हुआ है ज्ञान | पढ़ सकती अन्तर की आँखें, पढ़े वही विद्वान ॥ है सारा जग विद्यागार । भाई पढ़ले यह संसार ॥११९॥ अनुभव और तर्क दो आँखें अनन मारे बंद । देख सके सो देख भाई काला और सफ़ेद ॥ अद्भुत पुण्य पाप भंडार । भाई पढ़ले यह संसार ॥१२०॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 159 160 161 162 163 164 165