Book Title: Khartargacchacharya Jinmaniprabhsuriji Ko Pratyuttar
Author(s): Tejas Shah, Harsh Shah, Tap Shah
Publisher: Shwetambar Murtipujak Tapagaccha Yuvak Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 50
________________ अबन्ति पाश्र्वनाथ तीर्थ जैनवेना मतिपजकमारवाड़ा समाज टस्ट कार्यालय..शातिनाथमा मदिर कागला.पाटासराव.सनमा फोन-0734-2555553,2585854 ट्रस्ट के अंतर्गत दिनांक: अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ नीगेट होन-0734-2585854 श्री शांतिनाथजी मंदिर छोटा सराफा फोन-2555553 साथ ही साधारण सभा में ही यह निर्णय भी किया गया कि इन दोनों प्रतिमाओं को मूल गर्भगृह के अन्दर ही नई देवकुलिकाओं का निर्माण कर विराजमान किया जाये। तथा नेमिनाथ प्रण को मूल गर्भगृह के पास कोली मंडप में विराजमान किया जाये। तदनुसार ही विराजमान किया जा रहा है। 10. हमारे ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय पूर्व में ही किया जा चुका है कि यहाँ पूर्व प्रतिष्ठित समस्त प्रतिमाओं को समुचित देवकालिकाओं में विराजमान किया जायेगा। तथा कोई नई प्रतिमाजी प्रतिष्ठित नहीं होगी। 11. हमारे यहाँ एक मात्र आचार्य श्री सिद्धसेनदिवाकर सूरि की प्रतिमाजी है, और आ. श्री हीरसूरिजी या अन्य आचार्य की कोई प्रतिमाजी इस मंदिर में नहीं है. न पूर्व में भी। 12. कुछ लोगों द्वारा जो प्रान्तियाँ फैलायी जा रही है, वे सब सर्वव्या असत्य से परिपूर्ण है। आशा है आप द्वारा प्रस्तुत शकाजों का निराकरण होगा। तथा आपली का आशीर्वाद संघ व ट्रस्ट को प्राप्त होगा। श्री जयन्ति पानाथ तीर्थ जैन श्वे. श्री अजितनाथजी मंदिर छोटा सराफा म.प्र.ना. समाज ट्रस्ट करजेन श्री आदिश्वरजी तीर्थ एवं सिद्धाचल पट्ट भद्रबाहु मार्ग, बड़नगर रोड़ 1. प्रतिलिपि-आणंदजी कल्याणजी पेढ़ी-अहमदाबाद श्री स्वरतरगच्छाचार्य जिनदत्तकुशलसूरि दादावाड़ी छोटा सराफा श्री चरणापादुका घबी नीलगंगा श्री जिनकुशलसूरि दादावाड़ी एवं घण्टाकर्ण महावीर मंदिर दानीगेट PRODOOOOOOOOOOOOO 6666666666666666660 DOOOOOOOOOOOOOOOO doodoodoodoot

Loading...

Page Navigation
1 ... 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78