Book Title: Khartargacchacharya Jinmaniprabhsuriji Ko Pratyuttar
Author(s): Tejas Shah, Harsh Shah, Tap Shah
Publisher: Shwetambar Murtipujak Tapagaccha Yuvak Parishad
View full book text
________________ 3 आयोजन स्थल पर बन रहे पंडाल पर भी प्रशासन की नजर प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले जैन मंदिर से हटी दो मूर्तियां... अफसर मौके पर पहुंचे उज्जैन। नईदुनिया प्रतिनिधि निगम के सहायक आयुक्त सुबोध जैन मंदिर पहुंचे और मूर्तियों का अक्लोकन शहर के अति प्राचीन श्री अवंति किया। बहरहाल, प्रशासन ने इस मामले पाश्वनाथ तीर्थ (मंदिर) में आयोजित में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है न कोई होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले दिशा निर्देश जारी किया है। सामाजिक मंदिर की तीन मूर्तियों में से दो हटाने के मामला होने के कारण प्रशासन ने अभी मामले में प्रशासनके दो अफसर भी मंदिर दूरी बना रखी है। महोत्सव के अंतर्गत पहुंचे और मूर्ति को लेकर जानकारी कार्तिक मेला मैदान पर बड़ा आयोजन ली। हालांकि सामाजिक मामला होने के होने जा रहा है। इसके लिए आयोजन कारण प्रशासन ने अभी कोई हस्तक्षेप नहीं है। मंदिर में श्री अवंति पार्शवनाथजी के स्थल पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। किया है। महोत्सव के लिए थर्माकोल से आसपास कोई 500 साल पुरानी श्री पंडाल के सामने हाईटेंशन लाइनहोने के बनरहे शानदार पंडालपर भी प्रशासनकी गौड़ी पार्श्वनाथ और श्री आदिनाथ व श्री कारण प्रशासन ने आयोजकों को नोटिस नजर है। नेमिनाथ प्रभु की प्रतिमाएं थीं। मंदिर के जारी कर सुरक्षा के उपाय करने को कहा अवंति पार्श्वनाथ मंदिर देशभर जीर्णोद्धार के बाद दो मूर्तियों को हटाने है। साथ ही प्रशासन के स्तर पर टीम में ख्यात है, लेकिन झदिनों यह दो का मामला प्रशासनके पासभी पहुंचा है। बनाकर सुरक्षा की जांच भी कराई है। मूर्तियों को हटाने को लेकर सुर्खियों में बुधवार को एडीएम जीएस डावर व नगर इससे भी यह आयोजन चर्चा मेंहै। 99QROOPOST 6666666666666666660 0000000000000000 600000000000000