Book Title: Karananuyoga Part 2
Author(s): Pannalal Jain
Publisher: Bharat Varshiya Digambar Jain Mahasabha

View full book text
Previous | Next

Page 117
________________ २७६. प्रश्न : वर्ग किसे कहते हैं ? उत्तर : समान अविभाग प्रतिच्छेदों वाले प्रत्येक कर्म परमाणु को वर्ग कहते हैं। २८०. प्रश्न : अविभाग प्रतिच्छेद किसे कहते हैं ? उत्तर : शक्ति के अविभागी अंग को अविभाग प्रतिच्छेद कहते हैं। २८१. प्रश्न : इस प्रकरण में शक्ति से क्या वियक्षित है? उत्तर : फल देने की अनुभाग रूप शक्ति विवक्षित है। २८२. प्रश्न : मुहूर्त किसे कहते हैं ? उत्तर : दो घड़ी अथवा ४८ मिनट को एक मुहूर्त कहते हैं। २८३. प्रश्न : अन्तर्मुहूर्त किसे कहते हैं ? उत्तर : आवली से ऊपर और मुहूर्त से भीतर के काल को अन्तर्मुहूर्त कहते हैं। इसके असंख्यात भेद होते हैं। २८४. प्रश्न : आवली किसे कहते हैं ? उत्तर : एक श्वास के संख्यातवें भाग को आवली कहते हैं अर्थात् एक श्वास में संख्यात आवलियां होती हैं। २६५. प्रश्न : एक श्यास किसे कहते हैं ? उत्तर : स्वस्थ मनुष्य की नाड़ी के एक बार चलने को श्वास कहते हैं। (पपरी

Loading...

Page Navigation
1 ... 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125