Book Title: Jinabhashita 2006 10
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 27
________________ पत्र का प्रारूप श्रावकों से निवेदन है कि यह पत्र उल्लिखित मंत्री महोदय को अवश्य प्रेषित करें सेवा में, श्रीमान् थिरू दयानिधि मारन माननीय मंत्री, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार इलेक्ट्रोनिक्स निकेतन 6, सी. जी. ओ. काम्पलेक्स, लोदी रोड नई दिल्ली- 110 008 डॉ. शकील अहमद माननीय राज्य मंत्री, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार डाक भवन, संसद मार्ग नई दिल्ली - 110 001 विषय : गत शताब्दी के महान् संत, कवि एवं संस्कृत विद्वान् महाकवि जैनाचार्य ज्ञानसागर जी (पं. भूरामल जी शास्त्री) के 116 वें जन्मदिन तथा संयमित जीवन के 50 वें वर्ष के प्रसंग पर दिनांक 2 जून 2007 को संगीत, स्मारक, डाक टिकट आदि निकालने के सम्बन्ध में । संदर्भ : फाइल सं. 16-29/2004 फिलेटेलि मान्यवर महोदय, आप दोनों की अध्यक्षता एवं सह अध्यक्षता में दिनांक 17 मई, 2005 को इलेक्ट्रोनिक्स निकेतन के सभागार में अयोजित फिलेटेलिक सलाहकार समिति की बैठक में गत शताब्दी के महान् संत, कवि एवं संस्कृत विद्वान् महाकवि जैनाचार्य ज्ञानसागर जी (पं. भूरामल जी शास्त्री) पर डाक टिकट निकालने पर चर्चा हुयी थी, जो बैठक की कार्यवाही संख्या 7 (6) में अंकित की गई थी। महाकवि जैनाचार्य ज्ञानसागर जी (पं. भूरामल जी शास्त्री) ने न केवल संस्कृत भाषा को अपने महाकाव्यों से समृद्ध किया है, वरन् हिन्दी को भी अपनी लेखनी से कई ग्रंथ दिये हैं। इस सम्बन्ध में सभी जानकारी डाक विभाग में स्थित फाइल सं. 1629/2004, फिलेटेलि में उपलब्ध है। 2. आगामी वर्ष दिनांक 2 जून 2007 को इन महापुरुष की 116 वीं जन्म जयन्ती है एवं संयमित जीवन का 50वाँ वर्ष । अतएव इन महापुरुष का डाक टिकट जारी करके इन्हें सम्मानित करने का यह उपयुक्त अवसर है। इस सम्बन्ध में श्री नरेश कुमार जैन, सदस्य-फिलेटेलिक सलाहकार समिति एवं अध्यक्ष- बिहार फिलिटेलिक सोसाइटी, सूरज भवन, स्टेशन रोड, पटना - 800001 ने आपकी सेवा में इन महापुरुष से सम्बन्धित विवरणिका में प्रकाशनार्थ संक्षिप्त जीवन परिचय ( हिन्दी एवं अंग्रेजी में) साथ ही डाक टिकट एवं प्रथम दिवस आवरण हेतु रंगीन चित्रांकन आपके अवलोकनार्थ प्रेषित किया है। मैं अनुरोध करता हूँ कि इस लम्बित विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये इन महापुरुष की 116 वीं जयन्ती एवं सयंमित जीवन के 50 वें वर्ष के अवसर पर दिनांक 2 जून 2007 को रंगीन डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण परिचय विवरणिका तथा विशिष्ट मुहर आदि जारी करने का आदेश देकर सम्पूर्ण जैन समाज एवं विद्वत् वर्ग को अनुगृहीत करने की कृपा करेंगे। आपका यह कर्तृत्व सदियों तक याद किया जायेगा। हार्दिक अभिवादन एवं शुभकामना सहित प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित : 1. श्रीमती कावेरी बनर्जी, डी.डी.जी. (फिलेटेलि), भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली- 110 001 श्री बीरज कुमार, निदेशक, फिलेटेलि, भारतीय डाक विभाग, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली- 110 001 Jain Education International For Private & Personal Use Only आपका शुभेच्छु अक्टूबर 2006 जिनभाषित 25 www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36