Book Title: Jinabhashita 2006 10
Author(s): Ratanchand Jain
Publisher: Sarvoday Jain Vidyapith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 28
________________ समाचार भोपाल में जैन छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु । सम्मिलित हों इस हेतु सभी को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। सम्मेलन यदि आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है तो कृपया भोपाल नगर में मध्यप्रदेश एवं समीपस्थ प्रदेशों के | www.Vidyasagar.net/www.jainheritageछोटे-छोटे नगरों एवं ग्रामों के 300 से अधिक छात्र मेडीकल, centres.com पर अथवा संयोजक डॉ. सन्मति ठोले से इंजीनियरिंग, मेनेजमेन्ट, फार्मेसी एवं अन्य विविध विषयों मोबाईल नं. 09822597310/09421315881 पर संपर्क में अध्ययन कर रहे हैं। विभिन्न अवसरों पर प्रयास करने | बनाकर पूर्ण मालुमात ले सकते हैं। पर ऐसा कोई फोरम नहीं बन सका है, जहाँ हम उनसे मिल सम्मेलन हेतु अखिल भारतीय दिगंबर जैन डॉक्टर्स सकें, उनसे चर्चा कर सकें और कभी आवश्यकता पड़ने फोरम संरक्षक/राष्ट्रीय समन्वयक से संपर्क बनाकर अपना पर उन्हें सहयोग एवं मार्गदर्शन दे सकें। इस आवश्यकता नाम पंजीकरण करावें ऐसा आवाहन संयोजन समिति द्वारा को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित | किया गया है। करने के उद्देश्य से विद्यासागर संस्थान द्वारा इन छात्रों को डॉ. सन्मति ठोले, संयोजक 17 सितम्बर 2006 को विद्यासागर संस्थान में दोपहर भोज | पर आमंत्रित किया गया। छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु स्व. बाबा सा. श्री रतनलाल जी पाटनी की प्रथम मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. ए. के. पयासी, पुण्यतिथि पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी. देश में न केवल जैन समाज अपितु अन्यान्य समाजों ई आरटी) नई दिल्ली के डॉ विपिन कमार जैन एवं | में भी अपनी दानशीलता की उदात्त मिशाल स्थापित कर डॉ. विजय अग्रवाल, संचालक भारत सरकार द्वारा अत्यधिक उन्हें प्रेरणा देने वाला पाटनी परिवार (आर. के. मार्बल) प्रभावशाली एवं प्रेरणादायक व्याख्यान दिए गए। त्याग, तपस्या और धर्मसाधना के क्षेत्र में भी अग्रणी है। इस डॉ. चन्दा मोदी, भोपाल (म. प्र.) वर्ष 2006 के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व में अमरकंटक क्षेत्र पर ससंघ विराजमान परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य 108 श्री श्री सम्मेदशिखरजी में डॉक्टर्स सम्मेलन विद्यासागर जी महाराज के चरणसान्निध्य में इस परिवार की ऑल इंडिया दिगंबर जैन डॉक्टर्स फोरम एवं मुनिश्री | बहुओं-श्रीमती शांता जी पाटनी (धर्मपत्नी श्री सुरेशकुमार 108 प्रमाणसागरजी वर्षायोग समिति के द्वारा संयोजित “द्वितीय | जी पाटनी) ने 10 (दस) दिन के उपवास एवं श्रीमती अखिल भारतीय दिगंबर जैन डॉक्टर्स सम्मेलन' परम पावन सुशीला जी पाटनी (धर्मपत्नी श्री अशोककुमार जी पाटनी) तीर्थराज श्री सम्मेदशिखरजी में 10, 11 नवम्बर 2006 को | ने 5 (पांच) दिन के उपवास कर त्याग की महिमा को सम्पन्न होने जा रहा है। बढ़ाया है। उद्यापन के उपलक्ष्य में क्षेत्र पर रजत उपकरण सम्मेलन में “चिकित्सा, चिकित्सक एवं जैनधर्म" | भेंट कर एक महती धनराशि की भी घोषणा की गई तथा इस विषय पर चर्चा, संवाद, प्रवचन आदि आयोजित किये | किशनगढ़ के आदिनाथ जिनालय में पूजा के 4 रजत सेट जा रहे हैं। डॉक्टर्स से अनुरोध है कि वे इस विषयपर अपने | भेंट स्वरूप प्रदान किये। लेख, विचार प्रस्तुत करने हेतु संयोजन समिति से संपर्क कर यह संयोग था कि उस दिन 10 सितम्बर स्वर्गीय सकते हैं। बाबा सा. श्री रतनलाल जी पाटनी की प्रथम पुण्यतिथि भी सम्मेलन को मंगल आशीर्वाद संतशिरोमणी आचार्य | पड़ गई थी। अतः सकल दिगम्बर जैन समाज को श्री 108 विद्यासागरजी एवं देशभर के सभी आचार्यों का | वात्सल्यभोज पर आमंत्रित किया गया किन्तु इससे भी बढ़कर प्राप्त है। सम्मेलन मुनिश्री 108 प्रमाणसागरजी के मंगल | दो अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्य बाबा सा. की स्मृति को चिरस्थायी सान्निध्य में श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी कोठी, कुंदकुंदमार्ग, | बनाने हेतु आयोजित किये गये। सम्मेदशिखरजी में संपन्न होने जा रहा है। प्रथमतः एक विशाल नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का सम्मेलन में देशभर के सभी दिगंबर जैन डॉक्टर्स | आयोजन आर. के. कम्युनिटी सेन्टर पर आयोजित था, जिसमें 26 अक्टूबर 2006 जिनभाषित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36