________________
यह जीवंधर इतना वीर है कि यह अकेले ही मुझे राज्य से हटा देगा। फिर इसे गोविन्दराज की सहायता भी प्राप्त है। इसलिए मेरे अब विपत्ति के, दिन आ गए।
1000
और तब युद्ध आरंभ हो गया। कुछ छोटे-छोटे राजा काष्ठांगार की सहायता के लिए आ गए। दोनों ओर की सेनाओं में युद्ध शुरू हो गया।
जैन चित्र कथा
गया ।
लेकिन जीवंधर के मित्रों ने व्यंग्य करके काष्ठागार को चिढ़ा दिया। इससे उसकी क्रोधाग्नि भड़क उठी। वह युद्ध के लिए तैयार हो यह जीवंधर अपने को बड़ा वीर कहता है- पर मैं नहीं मानता। यह सब झूठ है। अगर ये सचमुच वीर है तो युद्ध भूमि में आकर निपट ले ।
| कुछ ही देर के युद्ध के पश्चात् जीवंधर ने काष्ठांगार को यमलोक पहुंचा दिया।
26
Wr