Book Title: Jain Siddhanta Sangraha
Author(s): Sadbodh Ratnakar Karyalaya Sagar
Publisher: Sadbodh Ratnakar Karyalaya Sagar

View full book text
Previous | Next

Page 9
________________ U VARANA जैनसिद्धांतसंग्रह बने जहांतक इस जीवनमें, औरोंका उपकारका ४ ॥ मैत्रीभाव जगतमें मेरा सब जीवोंसे नित्य रहे. 'दीन दुखी जीवोंपर मेरे, उरसे करुणास्रोत ॥ दुर्जन क्रूर कुमार्गरतों पर, क्षोभ नहीं मुझको आवे । साम्यभाव रक्खू मैं उन पर, ऐसी परिणति हो जावे ॥५॥ गुणीजनोंको देख हृदय, मेरे ममें उमड़ावे । चने जहांतक उनकी सेवा, करके यह मन मुख पावे ।। होऊं नहीं कृतघ्न कमी मैं; द्रोह न मेरे उर आवे । ... गुण ग्रहणका भाव रहे नित दृष्टि न दोषों पर जावे ॥६॥ कोई 'बुगको या अच्छा, लक्ष्मी आवे या जावे । लाखा वर्षांतक जीऊं या मृत्यु आज ही आजावे ।। अथवा कोई कैसा ही भय या लालच देने आवे तो भीन्यायमार्गसे मेरा कभी न पद डिग: पावे ॥ ७॥ होकर मुखमें मन न फूले, दुखमें कमी न घबराये । पर्वत-नदी-मशान-भयानक अम्वीसे नहिं भय खावे ॥ ... रहे अडोल-अकंप निरन्तर, यह मन, हेहतर वन जावे। इष्टवियोग अनिष्टयोगमें सहनशीलता दिखलावे ॥८॥ सुखी रहें सब जीव जगतके, कोई कमी न घारावे। वैर-पाप-अभिमान छोड़ जग नित्य नये मंगल गवे ।। घरघर चचो रहे धर्मकी, दुष्कृत दुष्कर हा जावें। ज्ञान चरित उन्नतकर अपना मनुन-जन्मफलं सब पावें ॥९॥ ईति-भीति व्याप नहिं जगमें, दृष्टि समय पर हुआ 'करे।

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 422