Book Title: Jain Bal Bodhak 04
Author(s): Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha
Publisher: Bharatiya Jain Siddhant Prakashini Sanstha

View full book text
Previous | Next

Page 352
________________ जैनवालबोधक ३४४ दिया । बड़े दुःखकी बात है कि जीव मोहके वशीभूत हो धर्म को भी छोड़ बैठता है । बड़ा होनेपर सुकोशलने भी अपने पिताका अनुकरण करके बड़े २ घरोंकी ३२ कन्याओंसे विवाह किया और दिन रात भोगों में बिताने लगे । माताका उसपर अत्यन्त स्नेह होनेके कारण नित्य नयी २ भोगसामग्री प्राप्त होती थी । सैकड़ों दास दासी हाजिर रहते थे । जो चाहता था वह वस्तु आंखोंक' इशारा करते ही प्राप्त होती थी । • १ उन पूछा एक दिन सुकोशल अपनी माता धाय और कई स्त्रियों सहित महलकी कृतपर बैठा २ अजोध्याको शोभाको देख रहा था । उसकी दृष्टि वहुत दूर दूर तक जारही थी । उसने एक मुनिमहाराजको आते देखा वे मुनिमहाराज सुकोशलके पिता ही थे के चदन पर कुछ भी कपड़ा न देख चकित होकर माता से कि- माता ये कौन हैं ? जिनके पास कुछ भी वस्त्र नहि हैं । सि'वार्थको देखते ही जयावतीकी आंखोंमें खून बरसने लगा उस ने कुछ घृणा और उपेक्षासे कहा कि - होगा कोई भिखारी, तुझे इससे क्या मतलव ? परंतु माता के इस उत्तरसे सुकोशजका दिल नहि भरा | माता ये तो बड़े खूबसूरत और तेजस्वी मालूम पड़ते हैं तुम इन्हें मिखारी कैसे बताती हो । जयावतीको अपने स्वामी पर ऐसी घृणा करते देख सुकोशलकी धाय सुनंदासे नहिं रहा गया। उसने कहा तुम जानती हो कि ये हमारे मालिक है और सुकोशलको मिथ्याश्रद्धान करा रही हो । यह तुम्हें योग्य नहीं। क्या होगया यदि ये मुनिं हो गये तो और भी हमारे पूज

Loading...

Page Navigation
1 ... 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375