Book Title: Hindi Granthavali
Author(s): Dhirajlal Tokarshi Shah, Bhajamishankar Dikshit
Publisher: Jyoti Karayalay

View full book text
Previous | Next

Page 367
________________ १० जग शाह चुप हो रहा और उसने आकर जगडूशाह से सन्धि कर ली । : ५ : जगड़शाह के पास अपार धन था, किन्तु फिर भी उनमें अभिमान का नाम न था। प्रभु - पूजा और गुरु-भक्ति में भी वे एक ही थे। एक बार गुरुजी ने उनसे कहा, कि - " जगड़ ! तीन वर्ष का भयङ्कर - अकाल पड़नेवाला है, अतः तुम अपने धन का अधिक से अधिक सदुपयोग करना " । जगडूशाह से इतना कह देना ही काफी था । उन्होंने, देशविदेश के प्रत्येक बड़े-बड़े शहरों में, अनाज खरीदखरीदकर कोठे भरवा दिये और उन पर लिखावा दिया – “ गरीबों के लिये " । -x ठीक संवत तेरह सौ तेरह का प्रारम्भ होते ही भयङ्कर - दुष्काल पड़ा । लोग अन्न अन्न चिल्लाकर मरने लगे । यह दुष्काल तीन वर्ष तक रहा । इन तीन वर्षो में से भी संवत तेरह सौ पन्द्रह के साल में तो यह चरम सीमा पर जा पहुँचा था । ' तेरह सौ पन्द्रह ' के अकाल के नाम से यह अकाल मशहूर है । कहा जाता है, कि इसके बाद फिर कभी वैसा दुष्काल

Loading...

Page Navigation
1 ... 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398