Book Title: Gyanodaya
Author(s): Taran Taran Gyan Samsthan Chindwada
Publisher: Taran Taran Gyan Samsthan Chindwada

View full book text
Previous | Next

Page 4
________________ सद्ज्ञान, सचारित्र जागृत हो। नैतिकता, स्वाध्याय, विनम्रता की वृत्ति का विकास हो। परंपराओं का सम्यक् आगम प्रेरित आचरण, पूज्य-पूजक विधान का ज्ञान, गुरुवाणी की प्रभावना के संस्कारों का विकास हो । मानव मात्र के जीवन में यह पाठ्य योजना आध्यात्मिक बीजारोपण कर परम आनंद में निमित्त बने । इसके लिये श्रीमद् तारण तरण ज्ञान संस्थान कृत संकल्पित है। इस हेतु बहुमूल्य सुझाव भी आमंत्रित हैं। इस पवित्र धर्म-प्रभावना-उपक्रम में पूज्य बा. ब्र.श्री बसन्त जी की प्रेरणा, श्रद्धेय बा. ब्र.श्री आत्मानंद जी, श्रद्धेय बा. ब्र. श्री शांतानंद जी, श्रद्धेय ब्र. श्री परमानंद जी, बा. ब्र. श्री अरविंद जी विदुषी बा. ब्र. बहिनश्री उषा जी, बा. ब्र. सुषमा जी, ब्र. मुन्नी बहिन जी, ब्र. आशारानी जी, बा. ब्र. संगीता जी एवं समस्त तारण तरण श्री संघ सदैव प्रथम स्मरणीय हैं। समाज के श्रेष्ठीजन, विद्वानों, चिंतकों, लेखकों तथा प्रत्यक्ष-परोक्ष तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सदस्यों, संयोजकों तथा समस्त साधर्मी बंधुओं, प्रवेशार्थियों का भी श्रीमद् तारण तरण ज्ञान संस्थान आभार व्यक्त करता है। जिनका सहयोग ही इस ज्ञानयज्ञ की सफलता है। श्रीमद् तारण तरण ज्ञान संस्थान संचालन कार्यालय - श्री तारण भवन, संत तारण तरण मार्ग, छोटी बाजार, छिंदवाड़ा (म. प्र.) ४८०००१ समस्त प्रवेशार्थी पंच वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण कर अपने जीवन को सम्यग्ज्ञानमय बनायें एवं समाज की गरिमा बढ़ायें इन्हीं शुभकामनाओं सहित....... अध्यक्ष - स. र. श्रीमंत सेठ सुरेशचंद जैन, सागर संगठन सचिव - दिलीप जैन (अधि.)छिंदवाड़ा | कार्यकारी अध्यक्ष- सिंघई ज्ञानचंद जैन, बीना संगठन सचिव - स. से. विकास समैया, खुरई उपाध्यक्ष - भरत जैन परासिया संगठन सचिव-पं. विजय मोही, पिपरिया उपाध्यक्ष - सतीश कुमार समैया, जबलपुर प्रचार सचिव - राजेन्द्र सुमन, सिगोड़ी उपाध्यक्ष- कैलाश जैन, अमरवाड़ा प्रचार सचिव - तरुण कुमार गोयल, छिंदवाड़ा उपाध्यक्ष- किशोर कुमार जैन, शिरपुर परामर्शदाता- महेन्द्र जैन, राजनांदगांव महासचिव - पं. जयचंद जैन, छिंदवाड़ा परमर्शदाता-पं. देवेन्द्र कुमार जैन, भोपाल कोषाध्यक्ष - शांत कुमार जैन, छिंदवाड़ा परमर्शदाता- महेश कुमार जैन, परासिया कोषाध्यक्ष - सुभाषचंद जैन, स्टेट बैंक छिं. परामर्शदाता - संजय जैन, धुलिया सचिव - पं. राजेन्द्र कुमार जैन, अमरपाटन परामर्शदाता - मोतीलाल जैन, शिरपुर सचिव - प्रदीप जैन स्नेही, छिंदवाड़ा परामर्शदाता - नवनीतलाल जैन, शिरपुर सचिव - श्रीमती मीना जैन, चौपड़ा परामर्शदाता - प्रदीप कुमार जैन, चन्द्रपुर

Loading...

Page Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 ... 207