Book Title: Bruhad Adhyatmik Path Sangraha
Author(s): Abhaykumar Devlali
Publisher: Kundkundswami Swadhyaya Mandir Trust Bhind

View full book text
Previous | Next

Page 385
________________ ३७४ ] [ वृहद् आध्यात्मिक पाठ संग्रह मोह कर्म को नाश मेटकर, सब जग की आसा । निज पद में थिर होय लोक के, शीश करो वासा ॥२३॥ बोधिदुर्लभ भावना दुर्लभ है निगोद से थावर, अरू त्रस गति पानी । नर काया को सुरपति तरसे, सो दुर्लभ प्राणी ॥ उत्तम देस सुसंगति दुर्लभ, श्रावक कुल पाना । दुर्लभ सम्यक् दुर्लभ संयम, पंचम गुण ठाना ॥२४॥ दुर्लभ रत्नत्रय आराधन, दीक्षा का धरना । दुर्लभ मुनिवर को व्रत पालन, शुद्ध भाव करना ॥ दुर्लभ तैं दुर्लभ है चेतन, बोधि ज्ञान पावै ॥ पाकर केवलज्ञान नहीं फिर, इस भव में आवै ॥२५ ॥ धर्म भावना एकान्तवाद के धारी जग में, दर्शन बहुतेरे । कल्पित नाना युक्ति बनाकर, ज्ञान हरें मेरे ॥ हो सुछन्द सब पाप करें सिर, करता के लावें । कोई छिनक कोई करता से, जग में भटकावें ॥२६ ॥ वीतराग सर्वज्ञ दोष बिन, श्री जिनकी वानी । सप्त तत्त्व का वर्णन जामें, सब कोसुख दानी ॥ इनका चिंतवन बार-बार कर, श्रद्धा उर धरना । 'मंगत' इसी जतन तैं इकदिन, भवसागर तरना ॥२७ ॥ अपूर्व अवसर अपूर्व अवसर ऐसा किस दिन आयेगा, कब होऊँगा बाह्यान्तर निर्ग्रन्थ जब । सम्बन्धों का बंधन तीक्षण छेद कर, विचरूँगा कब महत्पुरूष के पंथ जब ॥१ ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418