Book Title: Bramhacharya Darshan
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 235
________________ ब्रह्मचर्य-दर्शन ब्रह्मचयं प्रेमी साधक को शब्द, रूप, गन्ध, रस और स्पर्श – इन पाँच प्रकार के काम-गुणों का सदा के लिए त्याग कर देना चाहिए । २२६ दुज्जए कामभोगे य, निच्चसो परिवज्जए । काठाणाणि सग्वाणि, वज्जेज्जा पणिहाणवं । एकाग्र मन रखने वाला ब्रह्मन्वारी दुर्जय कामभोगों को सदा के लिए त्याग दें और सर्व प्रकार के शंकास्पद स्थानों का परित्याग करे । - उत्त० अ० १६, गा० १४ मणुन्नेसु नाभिनिवेस । विसएसु पेमं अणिच्च तेसि विन्नाय परिणामं पुग्गलाण य । , - दश० अ० ८, गा० ५६ शब्द, रूप, गन्ध, रस और स्पर्श रूप समस्त पुद्गलों के परिणामों को अनित्य समझ कर ब्रह्मचारी साधक मनोज्ञ विषयों में आसक्त न बने । रम्यमापात मात्र किपाकफलसंकाशं, Jain Education International यत्, यत् परिणामेऽतिदारुणम् । तत्कः सेवेत मैथुनम् ॥ —योग-शास्त्र २,७७ मैथुन प्रारम्भ में तो रमणीय मालूम पड़ता है, किन्तु परिणाम में अत्यन्त भयानक है । वह किंपाक फल के समान है । जैसे किपाक फल सुन्दर दिखलाई देता है, किन्तु उसके खाने से मृत्यु हो जाती है, उसी प्रकार मैथुनसेवन ऊपर-ऊपर से रमणीय लगने पर भी आत्मा की घात करने वाला है। कौन विवेकवान् पुरुष ऐसे मैथुन का सेवन करेगा ? स्त्रीसम्भोगेन यः कामज्वरं प्रतिचिकीर्षति । स हुताशं घृताहुत्या, विध्यापयितुमिच्छति ॥ — योग- शास्त्र २,८१ जो पुरुष विषय-वासना का सेवन करके काम ज्वर का शमन करना चाहता है, वह घृत की आहुति के द्वारा आग को बुझाने की इच्छा करता है । वरं ज्वलदयस्तम्भ - परिरम्भो विधीयते । न पुनर्नरक — द्वार - रामा - जघन - सेवनम् । - योग- शास्त्र २,८२ आग से सपे हुए लोहे के स्तम्भ का आलिंगन करना श्रेष्ठ है, किन्तु विषयवासना की पूर्ति के लिए नरक द्वार-स्वरूप स्त्रीजघन का सेवन करना उचित नहीं है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250