Book Title: Bramhacharya Darshan
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 244
________________ बौद्ध-सूक्त सीलगन्धसमो गन्धो कुतो नाम भविस्सति । यो समं अनुवाते च पटिवातेच वायति ।। -विशुद्धिमार्ग परिच्छेद १ शील की गंध के समान दूसरी गंध कहां होगी ? जो कि हवा के बहने की ओर तथा उसके विपरीत उल्टी हवा की ओर भी एक समान बहती है। सग्गारोहणसोपानं । अयं सोलसमं कुतो। द्वारं वा पन निव्वान-नगरस्स पवेसने ।। -विशुद्धिमार्ग परिच्छेद १ स्वर्गारोहण के लिए शील के समान दूसरी सीढ़ी कहाँ है ? और निर्वाणनगर में प्रवेश के लिए शील के समान दूसरा द्वार कहाँ है ? । तृप्ति स्तीन्धनरग्नेम्भिसा लवणाम्भसः । नापि कामैः सतृष्णस्य तस्मात्कामा न तृप्तये ।। -सौन्दरनन्द काव्य ११,३२ जलावन से अग्नि की, जल से समुद्र की और कामोपभोग से तृष्णावान् की तृप्ति नहीं है, इसलिए कामोपभोग तृप्तिदायक नहीं है । अतप्तौ च कुतः शान्तिरशान्तौ च कुतः सुखम् । असुखे च कुत: प्रीतिरप्रीती च कुतो रतिः ।। -सौन्दरनन्द काव्य ११,३३ ॥ तृप्ति नहीं होने पर शान्ति कहाँ, शान्ति नहीं होने पर सुख कहाँ, सुख नहीं होने पर प्रीति कहाँ, और प्रीति नहीं होने पर रति (आनन्द) कहाँ ? संपत्ती वा विपत्तौ वा दिवा वा नक्तमेव वा । कामेषु हि सतृष्णस्य न शान्तिरुपपद्यते ॥ -सौन्दरनन्द काव्य ११,३७ ॥ समृद्धि में या विपत्ति में, दिन को या रात को, विषयों की तृष्णा रखने वाले को (कभी) शान्ति नहीं होती है । रागोदामेन मनसा सर्वथा दुष्करा धृतिः । सदोषं सलिलं दृष्ट्वा पथिनेव पिपासुना ।। -सौन्दरनन्द काव्य १२,२७ ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 242 243 244 245 246 247 248 249 250