________________
सद्गुरु भक्ति रहस्य बिना नयन पावे नहीं, बिना नयन की बात । सेवे सद्गुरु के चरण, सो पावे साक्षात् ॥ .
बुझी चहत जो प्यास को, है बुझन की रीत ।
पावे नहीं गुरुगम बिना, यहीं अनादि स्थित ।। येही नहीं है कल्पना, येही नहीं विभंग । कई नर पंचम काल में, देखी वस्तु अभंग ।। ___ नहीं दे तू उपदेश को, प्रथम लेही उपदेश ।
सब से न्यारा अगम है, वह ज्ञानी का देश ।। जप तप और व्रतादि सब, तहां लगी भ्रमरूप । जहां लगौ नहीं संत की, पाई कृपा अनूप ।
पाया की यह बात है, निज छंदन को छोड़ । पीछे लग सत्पुरुष के, तो सब बंधन तोड़ ।।
ब्रह्मचर्य सुभाषित निरखीने नव यौवना, लेश न विषय निदान । गणे काष्ठनी पुतळी, ते भगवान समान ।।
आ सघळा संसारनी, रमणो नायक रूप । ' ए त्यागी, त्याग्युं बधुं, केवळ शोकस्वरूप ।। एक विषयने जीततां, जीत्यो सौ संसार । नृपति जीततां जीतिये, दळ, पुर ने अधिकार ।।
74
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org