Book Title: Bhaktamar Katha
Author(s): Udaylal Kasliwal
Publisher: Jain Sahitya Prasarak karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 145
________________ भक्तामर-कथा। मंत्र-ॐ हीं अहणमो भगवते महति महावीर वड्डमाण बुद्धिरिसीणं ॐ हां ही हूं हौं हः असि आ उ सा झौं झौं स्वाहा । ॐ नमो वंभचारिणे अडारहसहस्स सीलांगरथधारिणे नमः स्वाहा। विधि-४९ दिनतक प्रतिदिन १०८ बार जपनेसे और यंत्र पास रखनेसे मनोवाञ्छित कार्यकी सिद्धि होती है, और जिसे अपने अधीन करना हो उसका नाम चिन्तवन करनेसे वह अपने वश होता है । आवश्यकीय सूचना। ऊपर लिखी विधियोंमेंसे जिस विधिमें वस्त्र, आसन और मालाका प्रकार नहीं बतलाया गया है उसे नीचे भांति समझ लेवें: 'वशीकरण'- मंत्रके साधनेमें पीला वस्त्र, पीली माला और पीला आसन लेना चाहिए। 'मारन'- में काला वस्त्र, काला आसन और काली माला लेना चाहिए। 'लक्ष्मी-प्राप्ति' के मंत्र-साधनमें मोतीकी माला और सफेद वस्त्र लेना चाहिए। 'मोहन' में मूंगाकी माला और लाल वस्त्र लेना चाहिए । 'आकर्षण ' में हरा वस्त्र और हरी माला लेना चाहिए। जिस विधिमें दिशा न बतलाई गई हो उसका विधान करते समय पूषको मुख करके बैठे। - यंत्र भोजपत्र पर अनारकी कलम द्वारा केशरसे लिखना चाहिए। प्रकाशका

Loading...

Page Navigation
1 ... 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194