Book Title: Arhat Vachan 2003 07 Author(s): Anupam Jain Publisher: Kundkund Gyanpith Indore View full book textPage 2
________________ मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ में दिनांक 21 जुलाई 2003 को म.प्र. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री मोहम्मद इब्राहीम कुरैशी ने कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर में म.प्र.अल्पसंख्यक आयोग का सूचना केन्द्र स्थापित करने कीघोषणा की। ज्ञानपीठ परिसर में श्री कुरैशीजी के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया । समारोह में अपना उद्बोधन देते हुए माननीय श्री कुरैशीजी ने कहा कि कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ शोध केन्द्र उनके तीन वर्षों की खोज की उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि ऐसा के न्द्र जहाँ इतना विकसित अत्याधुनिक कम्प्यूटराइज्ड पुस्तकालय एक साथ इतनी पत्र पत्रिकाओं का व्यवस्थित संग्रह, श्री कुरैशीजी का स्वागत करते हुए श्री अजितकुमारसिंह कासलीवाल। इतने उत्कृष्ट कोटि के अनेक साथ में सिरिभूवलय योजना के प्रभारी डॉ. महेन्द्रकुमार जैन 'मनुज' । प्रकाशन, इसमें संचालित अनुसंधान परियोजनाएँ - शोध पत्रिका अर्हत् वचन का प्रकाशन, परीक्षा संस्थान आदि गतिविधियाँ एक छत के नीचे संचालित की जा रही हैं, पूर्व में मैंने नहीं देखा । इन सारी गतिविधियों से प्रभावित होकर श्री कुरैशीजी ने अति प्रसन्नता जाहिर की एवं कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आपने अतिथि पंजी पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक श्री अरविन्दकुमार जैन श्री कुरैशीजी को पुस्तकालय का लिखा कि- "जैन दर्शन, साहित्य अवलोकन कराते हुए के संरक्षण, संवर्धन के कार्य में लगी संस्था कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर का अवलोकन किया। संस्था संस्कृति की रक्षा एवं संवर्धन के लिये जो कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय तथा प्रेरणादायक है। अल्प तथा प्राचीन भाषाओं के विकास की योजनाओं का लाभ इस संस्था को मिलने की पात्रता है। अल्पसंख्यक आयोग का पूरा सहयोगहमेशाइस कार्य में रहेगा।" उदासीन आश्रम ट्रस्ट एवं कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ के कोषाध्यक्ष श्री अजितकुमारसिंह कासलीवाल ने श्री कुरैशीजी का माला, शाल, श्रीफल से सम्मान किया तथा ज्ञानपीठ का प्रकाशित साहित्य भेंट किया । ट्रस्ट के प्रबंधक श्री अरविन्दकुमार जैन ने पुस्तकालय का अवलोकन कराया। Jain tallica internationell FOT Private Personal use only Vanellbrary.orgPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 ... 148