________________
कोलकाता से प्रकाशित वर्द्धमान सन्देश का विमोचन सम्पन्न
समस्त भारतवर्ष की
देगम्बर जैन समाज में कोलकाता नमाज का स्थान एवं योगदान सदैव से ही उल्लेखनीय रहा है। कुछ वर्षों पूर्व तक देश की समाज को यहीं से दिशा
एवं शक्ति मिलती रही है। श्री जिराजजी गंगवाल, साहू श्री शांतिप्रसादजी जैन, श्री अमरचन्दजी पहाड़िया, श्री रतनलालजी गंगवाल एवं श्री हरखचन्दजी सरावगी आदि कोलकाता के अनेक व्यक्तियों
के सामाजिक योगदान को विस्मृत
.
नहीं किया जा सकता। पत्रपत्रिकाएँ समाज का आईना कहलाती हैं कोलकाता से विगत अनेक वर्षों से मात्र एक 'दिशा बोध' पत्रिका के अतिरिक्त कोई भी अन्य सामाजिक / धार्मिक समाचार पत्र न निकलने के कारण समाज में एक बड़ा अभाव सभी के द्वारा महसूस किया जा रहा था देश के प्रबुद्ध विद्वानों ने भी यहाँ से समाचार पत्र निकलाने हेतु कई बार आग्रह एवं प्रेरणा दी। देश के प्रबुद्ध विद्वानों की प्रेरणा से एवं समाज की इस कमी को दूर करने हेतु कोलकाता से "वर्द्धमान सन्देश" नामक पाक्षिक पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया गया है। गत दिनों कोलकाता में आयोजित एक सादे समारोह में देश के प्रख्यात विद्वान सर्वश्री डॉ. भागचन्दजी 'भागेन्दु' - दमोह, डॉ. शीतलप्रसादजी जैन जयपुर, डॉ. जयकुमारजी जैन मुजफ्फरनगर, डॉ. कपूरवन्दजी जैन खतौली, पं. विनोदजी जैन रजवान्स, पं. लालचन्दजी 'राकेश' गंजबासौदा आदि की गरिमामयी उपस्थिति में श्री नीरजजी जैन ने वर्द्धमान सन्देश के प्रवेशांक का विमोचन किया। इस अवसर पर वर्द्धमान सन्देश के सम्पादक अजीत पाटनी, प्रकाशक डॉ चिरंजीलाल बगड़ा एवं कोलकाता समाज के कर्मठ कार्यकर्ता श्री कैलाशचन्दजी बड़जात्या, श्री महावीरप्रसादजी गंगवाल एवं अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।
समस्त आचार्य संघों के व्यवस्थापकों, संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं तथा विद्वानों से निवेदन है कि समाचार, लेखादि समय समय पर प्रेषित करते रहें। वर्द्धमान सन्देश कार्यालय का पता है वर्धमान सन्देश, 46, स्ट्राण्ड रोड़, तीन तल्ला, कोलकाता 700007 फैक्स 03322581621 ■ अजीत पाटनी, सम्पादक
अर्हत् वचन, 15 (3) 2003
-
साहू रमेशचन्द जैन 'इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स' के चेयरमेन नियुक्त सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार समाचार पत्र जगत से पिछले कई दशक से जुड़े, टाइम्स ऑफ इण्डिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक एवं प्रबन्ध सम्पादक, प्रेस ट्रस्ट के पूर्व चेयरमेन तथा आई. एन. एस. के पूर्व अध्यक्ष साहू श्री रमेशचन्दजी जैन को 'इण्डिन इन्स्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स' ( भारतीय जनसंचार संस्थान) की कार्यकारी परिषद का चेयरमेन बनाया गया है यह संस्थान जनसंचार के क्षेत्र में देश का एक अग्रणी केन्द्र है। उनका कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया जाना जैन समाज के लिये गर्व की बात है। बधाई।
Jain Education International
-
For Private & Personal Use Only
121
www.jainelibrary.org