________________
सकता हूँ? यह एक अच्छा घरेलू साथी भी है, घर में सफाई व पानी द्वारा पौधा भी रिमोट कन्ट्रोल प्रणाली द्वारा लगाता है। इस प्रकार सफाई करने के लिए अस्पतालों, घरों आदि में यह सहायता कर सकता है। यह केबिन में बैठे डाक्टर की सेवा कर सकता है। डाक्टर की बातचीत वहीं से लगभग 100 फुट की दूरी पर बेड पर लेटे मरीज से कराने में यह सक्षम है। इसके साथ ही यह मरीज का मनोरंजन भी कर सकता है । इच्छा होने पर यह तुरंत चाय या कॉफी भी बनाकर पेश करेगा। अपने सिर में लगे कैमरे द्वारा किसी भी कोने, दुर्गम स्थान या दुश्मन के क्षेत्र, जहां हमारा जीना संभव नहीं है, वहां यह रोबोट अपनी अलग रिमोट कंट्रोल प्रणाली द्वारा किसी भी प्रकार के फोटो खींचता है। यह दुश्मन के इलाके या अन्य किसी स्थान पर होने वाली गुप्त वार्तालाप को भी हमें सुनाता है या हम कह सकते हैं कि यह एक अच्छा जासूस भी है। इसमें अपने इस्तेमाल के अनुसार छोटे- छोटे परिवर्तन कर इसके उपयोगों को आवश्यकतानुसार और अधिक विकसित किया जा सकता है।
कुन्दकुन्द रोबोट कैल्शियम कार्बोनेट तथा अन्य खनिज पदार्थों की अशुद्धियों को दूर कर भारी पानी को पीने योग्य शुद्ध पानी में बदल देता है। यह क्रिया बिना किसी रसायन को प्रयोग में लाए ही करता है। इस प्रकार यह हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करने में भी सक्षम है। एक अच्छा खासा आकर्षण का केन्द्र भी है यही अपनी सुन्दर प्रकाश व्यवस्था एवं सुन्दर मानव आकृति के कारण यह सबको आकर्षित कर मनोरंजन करता है। यह रोबोट किसान के लिए भी विशेष उपयोगी है। खेत में स्वयं सिंचाई करता है तथा मिट्टी में आवश्यक नमी आ जाने के बाद पंप के मोटर को बन्द करता है। इस प्रकार यह किसान का अच्छा मित्र साबित हो सकता है। यह रोबोट जहां भी रखा जाता है उस कमरे से मच्छर स्वयं ही भाग जाते है क्योंकि यह पराश्रव्य किरणों को छोड़ता है जो कि सभी प्रकार के मच्छरों में भय उत्पन्न कर उन्हें कमरे से बाहर भागने पर विवश कर देती हैं। किन्हीं विशेष स्थानों जैसे बैंक, संग्रहालय, महत्वपूर्ण प्रयोगशाला स्थल एवं अन्य स्थानों पर रात्रि में यदि इस रोबोट की विशेष सुरक्षा व्यवस्था को चालू करके छोड़ दें तो चोर या अवांछित व्यक्ति के अन्दर प्रवेश के प्रयत्न पर यह रोबोट उस पर बम, आंसू गैस, राकेट या किसी भी विस्फोटक से हमला करने में पूर्णतः सक्षम है। इस प्रकार होने वाली संभावित चोरी को वह रोकता है तथा उस व्यक्ति को घायल कर, खत्म कर या बेहोश कर पकड़वाता है। इस आचार्य के सम्मान में रखा गया है जो कि आज से लगभग 2000 वर्ष पूर्व जन्में भारत के एक महान जैन आचार्य व दार्शनिक होने के साथ-साथ एक महान वैज्ञानिक भी थे। ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति, द्रव्य के विषय में उनके मूल सिद्धांत अनेक वैज्ञानिक उथल-पुथल के बाद आज के आधुनिक वैज्ञानिक सिद्धांतों से पूर्णत: मेल खाते हैं और उनका साहित्य एक खोज का विषय है।
रोबोट का नाम कुन्दकुन्द
नितिन जैन द्वारा निर्मित इस कुन्दकुन्द रोबोट को विभिन्न विज्ञान प्रदर्शनियों में पुरस्कृत किया जा चुका है। जो भी हो यह तो स्पष्ट है कि नितिन जैन ने जो अद्भुत कार्य कर दिखाया है उसके लिए वह बधाई का पात्र है। अन्य बच्चों को भी इससे सबक सीखना चाहिए और यह सोचना चाहिए कि नितिन जैन ने जो कार्य किया वह हम क्यों नहीं कर सकते ? यदि बच्चों में ऐसी विचारधारा पनपेगी तो निश्चिय ही हमारा देश भविष्य में उस शिखर पर होगा जहां हमें कोई छू नहीं सकेगा । अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें
श्री नितिन जैन पिता श्री वी. के. जैन
12/58, पीरजाद्गन, रामपुर मनिहारन,
सहारनपुर- 247451 (उ.प्र.)
76
-
(विज्ञान प्रगति, दिल्ली (नव. 99) के आधार पर)
अर्हत् वचन,
जनवरी 2000